पैरों के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts about Foot or Leg in Hindi

Interesting Facst about Human Feet or Leg – पैर के बारे मे मजेदार तथ्य

Interesting Facst about Human Feet or Leg - पैर के बारे मे मजेदार तथ्य



1. हमारी दुनिया में करिब डेढ अरब इंसान एसे है जिनके पाँव निचे से बिलकुल सिधे है.

2. गर्मियों मे अक्सर हमारे पैर के पंजे गीले हो जाते है, एसा इस लिए होता है की हमारे दौनों पैर के पंजो मे पसिनो की ढाई लाख से ज्यादा ग्रंथिया होती है जो लगातार पसीना छोड़ती रहती है.

3. खेल के दौरान हमको सबसे ज्यादा चौंट अपने पैरों पर ही लगती है.

4. पुरुषो के मुकाबले महिलाओं को पैरों की समस्या ज्यादा होती है.

5. Summer के दौरान पैरों के नाखून बहोत तेजी से बढते है.

6. हमारे तलवों की त्वचा, शरीर की अन्य त्वचा से 20 गुना मोटी होती है.

7. क्या आपको पता है की Right और Left जूतो के बारें में प्राचीन रोम ने दुनिया को रुबरु करवाया था. इससे पहले लोग एक ही पैर के जूतो को दौनों पाँव में पहनते थे.

8. हमारे पैर पर 1 ट्रिलियन से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते है.

9. हमारे पैर के अंगूठे में 2 हड्डियां जबकी उंगलियों में 3 हड्डियां होती है.

10. पाँव के अंगूठे के जड से खत्म हुए नाखून को दुबारा बडा होने में 5 से 6 महिने का समय लगता है.

11. हमारे एक पैर में 107 आस्थिरज्जू, 26 हड्डियां, 19 मांसपेशी और 33 जोड़ होते है.

12. दुनिया की सबसे लंबी टाँगे रुस की एक महिला “Ekaterina Lisina” की है जो 4 फीट 4.2 इन्च लम्बी है.

13. दौडते वक्त हमारे पाँव पर हमारे शरीर के वजन से 4 गुना ज्यादा प्रेशर पडता है.

14. हमारे शरीर की 25% हड्डियां सिर्फ पैर में होती है.

15. एक adult इन्सान को पैर पर किसी भी तरह की चौंट या Fracture होता है तो 80% लोग 3 महिने मे नॉर्मल हो जाते है.

शरीर से जुड़े अन्य आर्टिकल भी पढ़े:-

  1. हमे छींक क्यों आती है? सोते समय क्यों नहीं आती?
  2. हम सपना क्यों देखते है? सपनो के बारे में जानकारी 
  3. सुबह खाली पेट पानी पिने से क्या होता है?
  4. दिमाग के बारे में रोचक जानकारी
  5. शाकाहारियो के लिए प्रोटीन का सबसे बेहतर स्त्रोत



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *