2. स्वीडन के कुल क्षेत्रफल में से करीब 65 प्रतिसद हिस्सा जंगलों से भरा हुआ है.
3. स्टॉकहोम स्वीडन की राजधानी है जो 14 द्वीपो से बना हुआ है और यह पानी के ऊपर बसा शहर है.
4. Sweden in Hindi दुनिया का एक मात्र एसा देश है जो कचरो से मुक्त हो चुका है, हर साल यहाँ पर करीब 80 टन कचरा नॉर्वे से लाया जाता है जिसको रीसाइक्लिंग किया जाता है.
5. स्वीडन में बच्चो के जन्म के बाद पेरेंट्स को 480 दिनों की पेड़ लिव दी जाती है.
6. स्वीडन में पेरेंट्स अपने बच्चो को मार नही सकते है, इस पर सन 1979 से प्रतिबंध लगाया हुआ है.
7. वैसे तो स्वीडन की राष्ट्रीय भाषा स्वीडिश है पर यहाँ पर 90 प्रतिसद लोग अंग्रेजी ही बोलते है.
8. नॉर्वे के बाद स्वीडन में भी आप बच्चो से विज्ञापन नही करवा सकते है.
9. सन 2015 के आंकड़ों के अनुसार स्वीडन में पुरुषों का औसतन जीवन करीब 80 साल वही महिलाओं का औसतन जीवनकाल करीब 84 साल है.
10. क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे फेमस अवॉर्ड “नोबेल” का जन्म Sweden in Hindi में ही हुआ था. इसकी शुरुआत सन 1901 से हुई थी.
11. स्वीडन का लोकप्रिय खेल फुटबॉल है जो यहाँ के लोगो को काफी पसंद है.
12. पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा Mc Donald restaurant स्वीडन में ही है अमेरिका पहले नंबर पर है.
13. Sweden in Hindi में भेडियो की संख्या सिर्फ 250 ही है और यहाँ पर भेडियो के शिकार पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
14. स्वीडन की मुद्रा नाम स्वीडिश क्रोना है.
15. स्वीडन दुनिया का नवे नंबर का हथियार निर्यातक देश है.
यह भी पढ़े:-
Nice