18 Interesting Facts about Zebra in Hindi | ज़ेबरा के बारे में मजेदार तथ्य

Amazing Facts about Zebra in Hindi – ज़ेब्रा (जीब्रा) के बारे मे 18 रोचक तथ्य

Zebra in Hindi अफ्रीका में पाए जाने वाला एक जंगली जानवर है जिसको हिन्दी में ज़ेबरा या ज़िब्रा कहा जाता है. यह घोड़े और गधे का क़रीबी रिस्तेदार है पर इसको गधे और घोड़ों की तरह पालतू नही बनाया जा सकता है क्योंकि यह बहुत ही गुस्सेल स्वभाव का होता है.

चलिए जानते है घोड़े के क़रीबी रिस्तेदार जानवर Zebra in Hindi के बारे में रोचक तथ्य.

ज़ेबरा के बारे में मजेदार तथ्य - Interesting Facts about Zebra in Hindi

1. वर्तमान में Zebra की तीन प्रजातियां जीवित है, इन प्रजातियों का नाम है, मैदानी ज़ीब्रा(Plains Zebra), शाही ज़ीब्रा(Grevy’s Zebra) और पहाडी ज़ेबरा(Mountain Zebra).

2. ज़ेबरा कितना गुस्सेल है यह बात अमेरिका के चिड़ियाघर से पता चलती है, वहाँ के रखवालों को सबसे ज्यादा घायल करने वाला प्राणी ज़ेबरा ही है.

3. Zebra in Hindi शब्द पुर्तगाली भाषा से लिया गया है जिसका हिन्दी में अर्थ होता है “जंगली गधा”.

4. क्या आपको पता हैं की इन्सानो की उंगलियों के Finger Print की तरह Zebra की धारियों के निशान भी अलग-अलग होते हैं.

5. ज़ेबरा और गधे के मिलन से पैदा होने वाले बच्चे को Zonkey कहा जाता हैं.

6. ज़ेबरा और घोड़े के मिलन से पैदा होने वाले बच्चे को Zorse कहा जाता है जो दिखने मे घोड़े से ज्यादा मेल खाता है.

7. Zebra in Hindi के समूह को “Dazzle” कहा जाता है जिसका हिन्दी में अर्थ “चकाचौंध” या “बहुत चमकीली चमक” होता है.

8. ज़ेबरा करीबन 2.6 मिटर लम्बे होते है वही इसका वजन करीब 350 किलोग्राम होता हैं.

9. ज़ेबरा और शुतुरमुर्ग के बिच मे अच्छी दोस्ती होती है और दोनो ही एक दुसरे का ख्याल रखते है.

10. ज़ेबरा ज्यादातर झुंड मे ही रहेना पसंद करते है ताकी शेर और बाघ जैसे जंगली जानवर से अपनी रक्षा की जा सके.

11. ज़ेबरा की उंचाई 3 से 5 फीट तक की होती है.

12. ज़ेबरा घोड़े की तरह खडे होकर ही सो जाते है.

13. ज़ेबरा की सुनने की शक्ती बहोत ही ज्यादा होती है और वो अपने कान को हर दिशा में मोड सकते है.

14. वैसे तो Zebra in Hindi की गिनती जंगली जानवरों मे होती है पर यह अपने आहार में घास को खाना ही पसंद करता है.

15. एक अकेले शेर को ज़ेबरा मार सकता है और एसे बहोत सारे किस्से भी हुए है.

16. Zebra के बच्चे जन्म के 20 मे ही चलने लगते है.

17. ज़ेबरा लगभग सभी तरह के रंग को पहचान सकते है Orange colour को छोडकर.

18. ज़ेबरा का औसतन जीवनकाल 20 से 40 साल का होता है.

उम्मिद है आपको Zebra in Hindiज़ेबरा के बारे मे 18 रोचक तथ्य अच्छे लगे होंगे, कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *