Amazing facts about Navel in Hindi | नाभि(सुंडी) के बारे में 15 रोचक तथ्य

Interesting facts and information about Navel in Hindi – नाभि के बारे में 15 दिलचस्ब तथ्य

नाभि हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है जो हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है. यह हमारे शरीर के बीचो बिच होती है और हमारे शरीर का संतुलन बनाए रखती है. भारतीय शास्त्रों के अनुसार हमारे शरीर के 7 चक्र में से एक चक्र नाभि भी है.

चलिए जानते है नाभि के बारे कुछ और दिल्स्चस्ब और रोचक बाते.

नाभि(सुंडी) के बारे में 15 रोचक तथ्य - Amazing facts about Navel in Hindi

Amazing facts about Navel in Hindi  – नाभि के बारे में 15 दिलचस्ब तथ्य
1. नाभि एक तरह का निशान है जो जन्म के समय मा की नाल से बच्चो की गर्भनाल से जुड़ा होता है जिसको डॉक्टर द्वारा अलग किया जाता है, इसी निशान या छाप को हम नाभि बुलाते है.

2. आपको जानकर हेरानी होगी की हमारे शरीर में सबसे गन्दा भाग नाभि ही है. नाभि में करीब 1460 प्रकार के बेक्टेरिया पाए जाते है.

3. नाभि का हमारे होंठो से गहेरा कनेक्शन है. अगर होंठ फट रहे होते है तो नाभि पर सरसों का तेल लगाने से होंठ नरम और मुलायम हो जाते है.

4. नाभि हर स्तनधारी जिव में पाई जाती है. फिर चाहे वो पशु हो, पक्षी हो या इन्सान.

5. ओरतो(स्त्री) की नाभि चूमने से सेक्स लाइफ और ज्यादा बढती है.

6. किसी भी इन्सान की नाभि एक जैसी नहीं हो सकती है.

7. नाभि को छूने से जो डर जैसा महेसुस होता है इस डर को विज्ञान की भाषा में “Omphalophobia” कहा जाता है.

8. नाभि की सफाई करने के लिए किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक एंटीबेक्टेरियल प्रोडक्ट का इस्तमाल नहीं करना चाहिए क्यूंकि एसा करने से नाभि पर मोजूद बेक्टेरिया मर जाते है जिसके कारन बाहरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

9. नाभि में कभी भी कान और नाक की तरह छेद नहीं कराना चाहिए क्यूंकि नाभि के छेद को ठीक होने में करीब 9 महीने लग जाते है.

10. पुरुषो की नाभि में सबसे ज्यादा रुई निकलती है तो इससे हेरान होने की कोई बात नहीं है.

11. नाभि को शरीर का सबसे पवित्र स्थान भी माना जाता है.

12. जिन महिलाओ की नाभि शरीर के ठीक बिच में होती है वो एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है यह मान्यता है.

13. सिर्फ 4% लोग ही एसे है जिनकी नाभि बहार की तरह निकली हुई है.

14. महिलाओ की नाभि के आसपास बाल नहीं होते पर पुरुषो की नाभि के आसपास बाल होते है, यह इन्सान के होरमोंस के कारन होता है.

15. भारतीय दवाए और चीन सहित कई सारे देशो में सांप के काटने पर नाभि का इस्तमाल उपचार के तौर पर किया जाता है.


You can also watch this information from below Video.


दोस्तों, उम्मीद है आपको नाभि(सुंडी) के बारे में रोचक तथ्य – Amazing facts about Navel in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको इससे जुड़े कोई सवाल या सुजाव हो तो मुझे कोमेंट में बता सकते हो.

यह भी पढ़े:-

  1. त्वचा के बारे में 20 रोचक तथ्य
  2. खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
  3. मनुष्य के अंदर छुपी है अलौकिक शक्तिया
  4. ह्रदय के बारे में 23 रोचक तथ्य

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *