स्कूल में लड़कों का मेकओवर किया जाता है. उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिए अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं. लड़कों को काबे डान नाम की जापानी तकनीकसिखाई जाती है, जिसमें किसी लड़की के पीछे दीवार पर हाथ रखकर उसे इम्प्रेस किया जाता है. ली कुईकहते हैं कि लड़के अक्सर लड़कियों से बात करने में हिचकते हैं. उन्हें खरी-खोटी सुनने का या अपमान होने का डर होता है.
वो कहते हैं कि डेटिंग एक परफेक्ट डांस की तरह है. अंतर्मुखी लड़के के लिए तो यह काम और भी ज्यादा चुनौति वाला हो जाता है क्यूंकि वो लड़कियों से प्यार की बातें करने से डरते हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए उन्हें सही डेटिंग की ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है.
कोन एडमिसन ले सकता है
यह स्कूल डेटिंग की ट्रेनिंग कोर्स ऑनलाइन भी चलाता है. ली कुई का कहना है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति उनके स्कूल में एडमिशन ले सकता है. क्लास रूम कोर्स की फीस 4500 डॉलर महीना है. वहीं ऑनलाइन कोर्स की फीस 30डॉलर महीना है.
प्यार की इस पाठशाला में लड़के खुश होकर जाते हैं और लड़कियों को पटाने के तरीके सीखकर अपनी ज़िंदगी में खुशहाली लाना चाहते है.
डेटिंग स्कूल के फायदे
·लड़की से कैसे बात करनी है इसके बारे में पता चलता है.
·डेटिंग के तोर-तरीके सिखने की वजह से लडकियो पर होने वाले अत्याचार में कमी आ सकती है.
·सर्मिले लोग भी बहोत ही अशानिसे अपने दिल की बात बोल सकते है.
·एक-दुसरे के साथ आगे बढ़ने में कम चुनोती का सामना करना पड़ता है.
·दोनों साथी एक दुसरे को अच्छी तरह से समज सकते है और अपने दिल की बात अशानिसे बोल सकते है.
·इस स्कूल से न सिर्फ लडको को फायदा होगा लेकिन लड़की को भी फायदा होगा की वो भी एक अच्छा जीवन साथी चुन सकती है.
फ़िलहाल तो यह स्कूल सिर्फ चीन में ही है लेकिन इस स्कूल के कोर्स की पोपुलारिटी को देखते हुए एसा लगता है की भारत में भी यह कोर्स शुरू हो सकता है.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.