Facts about Rwanda in Hindi | रवांडा के बारे में यह बात आपको नहीं मालूम होगी

Facts about Rwanda in Hindi | रवांडा के बारे में यह बात आपको नहीं मालूम होगी

Amazing Facts about Rwanda in Hindi – रवांडा के बारे में रोचक तथ्य

Rwanda in Hindi मध्यपूर्व अफ्रीका का एक बहुत ही छोटा सा देश है जिसका क्षेत्रफल करीब 26 हजार वर्गकिलोमीटर है वही इसकी जनसंख्या करीब 1.30 करोड़ है. क्षेत्रफल के  हिसाब से यह भारत के केरल राज्य से भी छोटा है. तो आज इस आर्टिकल में  Facts about Rwanda in Hindi के बारे में बात करने वाले है.

Facts about Rwanda in Hindi,Amazing Facts about Rwanda in Hindi - रवांडा के बारे में रोचक तथ्य

1. Rwanda in Hindi पूरी तरह से प्राकुतिक सौंदर्य से भरपूर है जिसके पूर्व में घास के मैदान और पश्चिम में पहाड़ियां है.

2. रवांडा के उत्तर में युगांडा, पूर्व में तंज़ानिया, दक्षिण में बुरुंडी और पश्चिम में कांगो गणराज्य है.

3. रवांडा की सांसद में लगभग 60  प्रतिसद से भी ज्यादा महिलाएँ है. इस तरह यह दुनिया का पहला एसा देश है जिसके सांसद में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.

4. Rwanda in Hindi के लोग किन्यारवांडा भाषा में बात करते है जो इस देश की राष्ट्रिय भाषा है. इसके अलावा इंग्लिश और फ़्रेंच भी यहाँ पर काफी मात्रा में बोली जाती है.

5. दुर्लभ प्रजाति के गोरिल्ला आज अफ्रीका के सिर्फ तीन चार देशों में ही पाए जाते है उन मे से एक रवांडा है. अफ्रीका के जंगल सफारी के दौरान युगांडा, कांगो और रवांडा में गोरिल्ला देखने को मिलते है.

6. रवांडा का राष्ट्रीय पशु तेंदुआ है.

7. रवांडा का सबसे ऊँचा बिंदु माउंट करिसिम्बी (Mount Karisimbi) है जिसकी ऊंचाई 4,507 मीटर है.

8. रवांडा में तीन मुख्य जाती के लोग रहते है. त्वा लोग, पिग्मी जाती और बांटू जाती. इनमें से त्वा जाती के लोग जंगल में निवास करते है.

9. यहाँ के अकगेरा नेशनल पार्क (Akagera National Park) में तरह-तरह के जीव देखने को मिलते है. जिनमे भैंस, ज़ेबरा, इम्पाला, बबून, वारथोग, शेर, Hippopotamus और कई सारे अन्य जानवरों शामिल है.

10. Rwanda in Hindi के 80 प्रतिसद से ज्यादा लोग ईसाई धर्म का पालन करते है बाकी के धर्म में मुस्लिम और अन्य धर्म के लोग आते है.

11. इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार खेती, लकड़ी और मछली पकड़ने से आता है.

12. इस देश में बिजली का केवल एक ही मुख्य स्रोत है जो मुकुंगवा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवरहाउस (The Mukungwa Hydroelectric Power Installation) से आता है. लेकिन इतनी बिजली पर्याप्त नहीं है क्योंकि इससे  देश के कुछ ही हिस्सों में बिजली मिलती है. बाकी की बिजली कांगो गणराज्य से आयात की जाती है.

13. Rwanda in Hindi में साल में दो बार बारिश का मौसम आता है. पहला मौसम फरवरी से अप्रैल तक और दूसरा मौसम नवम्बर से लेकर जनवरी तक चलता है. इस दौरान कई सारे पर्वतीय इलाक़ो में बर्फ भी गिरती है.

14. Rwanda in Hindi एक एसा देश है जहाँ पर प्लास्टिक की बैग का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गैरकानूनी है. उन्होंने सन 2008 से प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है ताकि environment को हानि ना पहुंचे.

यदि आपको  Facts about Rwanda in Hindi की सारी बातें Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए Video से देख सकते हो. यदि आपको Video अच्छा लगे तो हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.


दोस्तों, आपको Facts about Rwanda in Hindi |रवांडा के बारे में रोचक तथ्य आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करना और साथ ही हमारी हर पोस्ट की खबर पाने के के लिए इस ब्लॉग को आज ही Subscribe करे.

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *