Information about the Great Barrier Reef – जाने दुनिया की सबसे बड़ी कोरल रीफ सिस्टम “ग्रेट बैरियर रीफ” के बारे में “world largest coral reef”
Great Barrier Reef in Hindi- ग्रेट बैरियर रीफ के बारे में मजेदार बातें
1. Great Barrier Reef दुनिया का सबसे बड़ा कोरल रीफ सिस्टम है जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के तट पर कोरल सागर में मैजूद है.
2. यह क्वींसलैंड के तट पर करीब 2300 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैला हुआ है. इस तरह कोरल-सी में मौजूद यह दुनिया का सबसे बड़ा कोरल रीफ सिस्टम है.
3. Great Barrier Reef तस्मानिया द्वीप से आकार में 5 गुना ज्यादा बड़ा है. इसके अन्दर करीब 2900 चट्टानें और 940 छोटे बड़े द्वीप समाए हुए है. इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हो की यह कितना विशाल होगा.
4. Great Barrier Reef को सन 1981 में UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साईट में सामिल किया गया था. इसी तरह CNN ने ग्रेट बैरियर को दुनिया के सात अजूबो में सामिल किया था.
5. यहाँ पे करीब 1500 प्रजातियों की मछलिया, 411 प्रकार के मूँगे और 134 प्रकार की शार्क और रेज मछलियों की प्रजातियां पाई जाती है.
6. यहां पर समुद्री कछुए की 7 प्रजाति और 30 तरह की स्तनधारियों की प्रजातिया पाई जाती है जो लगभग विलुप्त होने की कगार पर है.
7. पूरी दुनिया में मौजुद सभी मूँगे मे से एक तिहाई मूँगा इसी Great Barrier Reef में पाया जाता है.
8. इसके अलाव यहां पर बहोत सारे विलुप्त प्रजाति के जीव भी पाए जाते है.
9. यहां पर चिड़िया की 215 प्रजातिया और सी बर्ड की कई सारी प्रजातियां पाई जाती है.
10. यहां पर 630 तरह की स्टारफ़िश और समुद्री अर्चीन पाई जाती है.
11. Great Barrier Reef को देखने के लिए हर साल लाखो की संख्या में लोग यहाँ पर आते है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हर साल लगभग 55 अरब डॉलर का मुनाफा होता है.
Related Posts

Mystery of Great blue hole in Hindi – समुद्र में बनी “ग्रेट ब्लू होल” गुफा का रहस्य

14 Places to Visit in India for a Summer Vacation in Hindi

The Earth in 2050 in Hindi | 2050 में पृथ्वी का क्या हाल होगा?
About Author

Bhavesh Patel
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.