Relation Between Intellect & Brain | दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य

दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य | Relation Between Intellect & Brain

 

दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य,Relation Between Intellect & Brain,Dimag ka vajan kitna hota he
Brain

मानव मस्तिक शरीर का एक बहोत ही खास अंग हे और साथ ही यह कुदरत की बनायीं हुई सबसे अनोखी रचना हे. देखने में तो यह बहुत ही छोटासा लगता हे लेकिन यह हमारी इछाओ, मन, बुध्धि, चित, अहंकार अदि सभी चीजो का केंद्र बिंदु हे.  

वेसे तो हमारे दिमाग और मस्तिक के ऊपर बहोत सारी खोज और पोस्ट के साथ साथ बहोत सारी विडियो भी उपलब्ध हे लेकिन में आपको इस पोस्ट में मानव के दिमाग का वजन कितना होता हे और इसका हमारे IQ Power के साथ कोई सम्बन्ध हे या नहीं इसके बारे में बताने वाला हु.

मानव के दिमाग में 100 से 200 बिलियन तांत्रिक कोष पाए जाते हे. हमारे दिमाग का सरेराश वजन चोदासो दस ग्राम होता हे. हमारे शरीर के ओक्सिजन का 20% हिस्सा सिर्फ दिमाग ही USE कर लेता हे. 
काफी लोगो को यह लगता हे की दिमाग का वजन जितना ज्यादा होता हे इतना ही वो इन्सान ज्यादा बुद्धिमान और तेजस्वी होता हे. 


एक लेख के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा दिमाग का वजन रशीया के लेखक इवान तुर्ग्न्येव का था जिनके दिमाग का 2012 ग्राम था और उनकी बुधिप्रतिभा यानि की Brain Power को देखकर ऐसा ही लगता हे की सच में दिमाग के वजन के साथ बुध्धि का कोई संबंध हे लेकिन हकीकत में यह बात सही नहीं हे.


आपको में दो Example बताता हु जिसे आपको पता चल जायेगा की सच में दिमाग और बुध्धि का आपस में कोई संबंध नहीं हे.

Example No.1

दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य,Relation Between Intellect & Brain,Dimag ka vajan kitna hota he
Anatole France

सन 1844 में जन्मे बहोत ही फेमस फ्रेंच नवल कथाकार एनातोल के दिमाग का वजन सिर्फ ११३० ग्राम ही था इसके बावजूद भी वो इतने बढे साहित्यकार बने और साथ ही में उन्होंने नोबल पुरस्कार भी जीता था.

Example No.2

ब्रिटन के मेडिकल जर्नल ने सन १८९१ में एक एसी व्यक्ति के दिमाग की जाँच की थी जिनके दिमाग का वजन 1821 ग्राम था उसेक बावजूद भी वो इन्सान ने अपनी अधि जिंदगी एडिन्बर्ड के पागल खाने में बिताई थी.

तो यह दोनों Example से पता चलता हे के दिमाग के IQ लेवल का दिमाग के वजन के साथ कोई लेना देना नहीं हे. 
दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य,Relation Between Intellect & Brain,Dimag ka vajan kitna hota he
Concentration
सच तो यह हे की दिमाग तेज करना अपने पर ही निर्भर करता हे. आप ध्यान केन्द्रित का अभ्यास करके अपने दिमाग को तेज बना सकते हो.

उम्मीद हे दोस्तों आपको दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य | Relation Between Intellect & Brain पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. और अगर आपको कोई सुजाव हो तो आप मुझे Commentकर सकते हो.
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *