Facts about Tulip Flower in Hindi – टयूलिप फूल के बारे में मजेदार बातें

Facts about Tulip Flower in Hindi - टयूलिप फूल के बारे में मजेदार बातें

Information about Tulip Flower in Hindi – टयूलिप फूल के बारे में रोचक तथ्य

Tulip flowers की प्रजाति लगभग पूरी दुनिया में पाई जाती है जो गुलाब के फूल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसके सभी फूलों का अलग-अलग कलर होता है.  चलिए जानते है इस बेहद ही ख़ूबसूरत और सुघंधित फूल के बारे में कुछ मजेदार बातें.

टयूलिप फूल के बारे में मजेदार बातें - Facts about Tulip Flower in Hindi

1. Tulip Flower in Hindi अफ़ग़ानिस्तान और तुर्की का राष्ट्रीय फूल है.

2. इस फ्लावर का नाम तुर्की शब्द “तुरबिन” से लिया गया है.

3. Tulip Flower in Hindi Lily परिवार का सदस्य माना जाता है.

4. यह फूल एशिया महाद्वीप में बहोत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है और एशिया में भारत के कश्मीर में बहोत ही ज्यादा देखने को मिलता है.

5. दुनियाभर में Tulip की 150 से भी ज्यादा प्रजातिया पाई जाती है.

6.Tulip Flower in Hindi को हिंदी में “कंद पुष्प” कहा जाता है.

7. टयूलिप सिर्फ वसंत ऋतू में ही लगभग 7 दिनों के लिए ही खिलते है.

8. टयूलिप के फूल कई सारे रंग के होते है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय फूल पर्पल टयूलिप है. जिसको “Queen of Night” भी कहा जाता है.

9. टयूलिप की खेती ज्यादातर पहाड़ी इलाको में की जाती है.

10. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टयूलिप का उत्पन नीदरलैंड करता है. वो हर साल लगभगतिन बिलियन tulip का उत्पादन करता है.

11. सन 1634 से 1637 के बिच में tulip flower की कीमत किसी बेशकीमती हीरे जितनी थी.

12. Tulip Flower in Hindi की पंखडियों का इस्तमाल प्याज के रूप में किया जाता है.

13. टयूलिप के पौधे की Life 2 से 3 साल तक की होती है पर इसके फूलों की life सिर्फ 3 से 7 दिनों तक की ही होती है.

आपको टयूलिप फूल के बारे में मजेदार बातें – Facts about Tulip Flower in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *