16 Interesting Facts about Scotland in Hindi | स्कॉटलैंड के बारे में रोचक तथ्य

Amazing Facts about Scotland in Hindi – स्कोटलैंड के बारे में जानकारी

स्कॉटलैंड यूरोप का एक बहोत ही खुबसूरत देश है जिसको पहाडियो का देश कहा जाता है. स्कॉटलैंड ग्रेट ब्रिटन के उत्तरी भाग में स्थित है. स्कॉटलैंड का क्षेत्रफल 78,860 वर्गकिलोमीटर है और जनसँख्या करीब 55 लाख है. आज के आर्टिकल में हम स्कॉटलैंड के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about Scotland in Hindi के बारे में बात करने वाले है.

स्कॉटलैंड के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts about Scotland in Hindi

1. स्कॉटलैंड यूनाइटेड किंगडम एक पहाड़ी देश है जो पूरी तरह से प्राकुतिक नजारों से भरा हुआ है.

2. स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग है.

3. स्कॉटलैंड की 54 प्रतिसद आबादी क्रिश्चियन धर्म, 10 प्रतिसद आबादी अन्य धर्म का पालन करती है और बाकि की 36 प्रतिसद आबादी किसी भी धर्म का पालन नहीं करती है.

4. स्कॉटलैंड का प्राकुतिक सोंदर्य पूरी दुनियाभर में फैमस है. यहाँ की खुबसूरत वादियाँ, नए और पुराने चर्च, गोल्फ कोर्स दुनियाभर में फैमस है.

5. स्कॉटलैंड में स्कर्ट पहनना आम बात है. यहाँ की महिलाए ही नहीं बल्कि पुरुष भी स्कर्ट पहेनते है.

6. पूरी दुनिया में सबसे बहेतरीन गोल्फ कोर्ट स्कॉटलैंड में ही पे जाते है. यहाँ के शहर ग्लास्को में 40 से भी ज्यादा गोल्फ कोर्ट है. ग्लास्को स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा शहर है.

7. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय प्राणी Unicorn है.

8. स्कॉटलैंड में तरह-तरह के जिव-जानवर पाए जाते है जैसे की लाल गिलहरी, लाल हिरन, समुद्री तोता और अन्य पक्षिओ को दुर्लभ प्रजातिया भी यहीं पाई जाती है.

9. स्कॉटलैंड में 790 से भी ज्यादा द्वीप है.

10. उत्तरी अमेरिका में रहने वाले स्कॉटिश लोगो की जनसख्या स्कॉटलैंड की कुल जनसख्या से भी अधिक है.

11. एडिनबर्ग स्कॉटलैंड का बहोत ही छोटासा शहर है लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा पर्यटक यहाँ पर ही घुमने आते है.

12. रेनकोट को खोज स्कॉटलैंड में ही हुई थी.

13. सदियों से व्हिस्की स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पेय रहा है. यहाँ के लोग व्हिस्की को बहोत ही ज्यादा पसंद करते है और यहाँ की व्हिस्की दुनियाभर में फैमस है.

16 Interesting Facts about Scotland in Hindi | स्कॉटलैंड के बारे में रोचक तथ्य

14. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लाल बाल वाले लोग स्कॉटलैंड में ही पाए जाते है. स्कॉटलैंड में ज्यादातर लोगो के बाल लाल ही होते है.

15. स्कॉटलैंड में तिन राष्ट्रीय भाषाए है, अंग्रेजी, स्कॉट्स और स्कॉटिश गेलिक.

16. दुनिया का पहेला इंटरनेशनल फुटबॉल मैच स्कॉटलैंड के वेस्ट ऑफ़ स्कॉटलैंड क्रिकेट क्लब में सन 1872 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बिच में खेला गया था

दोस्तों, उम्मीद है आपको स्कॉटलैंड के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about Scotland in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

यह भी पढ़े:-

  1. Bold लोगो का देश ब्राज़ील – Brazil Facts in Hindi
  2. China Facts in Hindi | चीन के बारे में ये 50 बाते आप नहीं जानते होंगे
  3. Greenland Facts in Hindi | ग्रीनलैंड के बारे में 18 रोचक तथ्य
  4. Israel Facts in Hindi | इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य
  5. अलास्का के बारे में 22 रोचक तथ्य | Alaska Facts in Hindi
  6. एसा देश जहा पैसा कमाना है बहोत ही आसान
  7. एसा देश जहाँ भारतीय बिना Visa के जा सकते है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *