19 Interesting facts about Ireland in Hindi – आयरलैंड देश के बारे में जानकारी

Amazing facts about Ireland in Hindi – आयरलैंड के बार में 19 रोचक तथ्य

Ireland in Hindi के बारे में बहोत ही कम लोगो को पता होगा, लेकीन यह एक एसा देश है जिसके बारे में जानने के लिए बहोत कुछ एसी बाते है जो हम आपको आज के आर्टिकल में बताने वाले है.

Amazing and interesting facts about Ireland in Hindi

1. आयरलैंड यूरोप महाद्वीप का एक द्वीप देश है जो दुनिया का 20वा सबसे बड़ा आइलैंड है. इस देश का भूमी ग्रस्त भाग करीब 84 हजार 421 किलोमीटर है. इस देश की राजधानी डब्लिन है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है.

2. आयरलैंड भी अन्य देशो की तरह ब्रिटिशो के आधीन था. 6 दिसम्बर 1921 को आयरलैंड का विभाजन हुआ और 6 दिसम्बर 1922 को आयरलैंड यूनाइटेड किंगडम से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना.

3. दुनिया में आइसलैंड और आयरलैंड ही ऐसे देश है जहाँ पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है और इसकी वजह है बहोत ही ज्यादा ठंड.

4. पुरे यूरोपियन प्रांत में आयरलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहाँ पर गर्भपात करना कानून अपराध है.

5. आप सभी ने टाइटैनिक जहाज के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की इसका निर्माण उत्तरी आयरलैंड के Belfast शहर में किया गया था.

6. आयरलैंड दुनिया के उन देशो में सामिल है जहाँ पर Gay मैरिज लीगल है.

7. Ireland in Hindi में लगभग 70 प्रतिसद महिलाए एसी है जिसका शादी के बाद भी किसी और मर्द के साथ अफेयर है.

8. आयरलैंड की राष्ट्रीय भाषा आयरिश(Irish) है पर यहाँ पर सिर्फ 10 प्रतिसद लोग ही आयरिश भाषा में बात करते है.

9. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा “Natural Red Hair” वाले लोगो के मामले में आयरलैंड का दूसरा नंबर आता है, पहेले नंबर पर स्कॉटलैंड है.

10. आयरलैंड को Emerald Isle (एमराल्ड आइल) के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि यहाँ पर बहोत ही अधिक मात्रा में हरी-भरी पहाड़िया और हरियाली है.

11. Guinness बियर आयरलैंड में बहोत ही ज्यादा लोकप्रिय है. यह बियर आयरलैंड में हर स्टोर और पब में मिलता है.

12. Ireland in Hindi का कोई भी राष्ट्रीय धर्म नहीं है फिर भी इस देश के लगभग 80 प्रतिसद लोग रोमन कैथोलिक धर्म का पालन करते है.

13. आयरलैंड की सबसे लंबी नदी का नाम River Shannon है जिसकी कुल लम्बाई करीब 360 किलोमीटर है.

14. आयरलैंड से ज्यदा आईरिस लोग दुनिया के अन्य देशो में रहेते है.

15. आईरिस लोग बहोत ही ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करते है. यहाँ पर ओसतन प्रति व्यक्ति सालाना 4.83 पाउंड चाय का सेवन करते है.

16. आयरलैंड में सिर्फ 2 प्रतिसद लोग ही घर पर आईरिस भाषा बोलते है जबकि कुल आबादी में से करीब 1,19,000 लोग Polish भाषा में बात करते है.

17. आयरलैंड का राष्ट्रीय खेल Hurling और Gaelic Football है.

18. सन 2007 में आयरलैंड में लगातार 40 दिनों तक बारिश हुई थी.

19. Ireland in Hindi का राष्ट्रीय प्राणी Hare है.

दोस्तों, उम्मीद है आपको आयरलैंड के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य – Interesting facts about Ireland in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

यह भी पढ़े:-

  1. दुनिया में कुछ अजीब कानून क्या है?
  2. सारागढ़ी की लड़ाई का इतिहास
  3. तुर्की एक शातिर देश
  4. नीदरलैंड के बारे में रोचक तथ्य
  5. पनामा देश के बारे रोचक तथ्य और जानकारी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *