Amazing and Interesting Facts about Mosquito in Hindi | मच्छरों से जुडी 20 अनोखी रोचक बाते
1. पूरी दुनिया में मच्छरों की करीब 3500 से ज्यादा प्रजाति पाई जाती है पर उनमे से ज्यादातर नस्ल फुल और पेड़-पौधे के रस से ही अपना गुजरा करती है यानी की इन्सानों का खून नहीं पीती है. इन 3500 प्रजातीओ में से सिर्फ 6% प्रजाती की मादाए इन्सानों का खून पीती है. इनमे से करीब 100 प्रजातीया ही एसी होती है जो बीमारी के वायरस फैलाती है और यही प्रजाती हर साल लाखो लोगो की जान ले लेती है.
2. नर मच्छर शाकाहारी होता है सिर्फ मादा मच्छर ही इन्सानों का खून चुसती है.
3. मादा मच्छर अपने एक बार के डंख से 0.01 से 0.1 मिलीमीटर खून चूस लेती है.
4. मादा मच्छर एक बार में करीब 300 अंडे देती है और जीवनभर में 500 अंडे देती है.
5. अमेरिका में वैज्ञनिको ने मच्छरों की एसी नस्ल तैयार की है जो मच्छर में मलेरिया के वायरस को पूरी तरह से खत्म कर देता है. यानी की इसके बाद यदी वो मच्छर कीसी को भी काटता है तो सिर्फ थोडासा खून ही चुसेगा लेकिन बीमारी नहीं फैलेगी.
6. इसी तरह ओस्ट्रेलिया में भी एलिमिनेट डेंगू प्रोग्राम यानी की डेंगू को खत्म करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत एसे बेक्टेरिया की मदद ली जा रही है जो मच्छरों के डेंगू फ़ैलाने के वायरस को ही खत्म कर देता है.
7. मच्छर सिर्फ हमको काटते ही नहीं है बल्कि खून चूसने के बाद हमारी तव्चा पर पेसाब भी करते है.
8. यदी मादा मच्छर को खून ना मिले तो वो नए बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है क्यूंकि उनको अंडे देने के लिए प्रोटीन चाहिए जो वो हमारे खून से प्राप्त करती है.
9. एक मादा मच्छर करीब 2 महीने तक जीवीत रहेती है वही नर मच्छर करीब 15 दिन तक ही जीवित रहेता है.
10. मच्छर नीले रंग की और सबसे ज्यादा आकर्षित होता है.
11. दुनिया में सबसे ज्यादा मच्छर उन लोगो को काटते है जिनका ब्लड ग्रुप “O” होता है.
12. दुनिया में इतने सारे मच्छर मोजूद है की अगर सारे मच्छरों को मार कर इकठा किया जाए तो 5 किलोमीटर ऊँचा ढेर बनेगा.
13. दुनिया में सिर्फ आइसलैंड ही एक मात्र एसा देश है जहा पर एक भी मच्छर मोजूद नहीं है.
14. अगर बात करे इतिहास में हुए सभी युद्ध की तो उन सभी लड़ाई को मिलाकर जितनी मौत हुई है इससे कई ज्यादा मौत सिर्फ मच्छर के काटने की वजह से हुई है. इसी से पता चल सकता है की यह छोटासा जिव कितना घातक है.
15. हमने पहेले ही बात की है की मच्छरों के काटे जाने से हर साल 10 लाख से भी ज्यादा मौत होती है. उनमे से अफ्रीका में ही मच्छर के काटने की वजह से हर 45 सेकंड में एक इन्सान की मौत हो जाती है.
16. Mosquitoes in Hindi को इन्सान की गंध को कई सारी दुरी से ही पता चल जाती है.
17. क्या आपको पता है की मच्छर के 47 दांत होते है.
18. एक मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पि सकता है.
19. मच्छर की 6 टांगे होती है.
20. मच्छर अपने जन्म के बाद शुरुआती 10 दिन पानी में ही बिताते है.
दोस्तों, अगर आपको मच्छरों से जुडी 20 अनोखी रोचक बाते | Amazing facts about Mosquitoes in Hindi जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको share जरुर करना
यह भी पढ़े:-