3. यूरेनस ग्रह की शोध टेलिस्कोप की मदद से 13 मार्च 1781 में जर्मनी के विलियम हरशेल ने की थी.
4. अरुण ग्रह सूर्य से करीब 287 करोड़ 6 लाख 58 हजार किलोमीटर की दुरी पर है.
5. अरुण ग्रह का नाम ग्रीक के देवता के नाम पर से रखा गया है. एसा माना जाता है की युरेनस शनी के पिता थे.
6. युरेनस के अब तक 27 उपग्रह होने का पता चला है और वैज्ञानिको का मानना है की अरुण ग्रह के वलयो के बिच में और भी चंद्रमा हो सकते है जिसकी खोज अभी भी जारी है.
7. Uranus Planet in Hindi वैसे तो सबसे ठंडा ग्रह है लेकिन इस ग्रह पर गर्मी का मौसम 42 साल तक का होता है.
8. सौरमंडल में मोजूद अन्य गेस ग्रह की तरह अरुण ग्रह के पास भी 13 वलय है हालाकी इसकी वलय Saturn Planet(शनि ग्रह) की तरह प्रकाशित नहीं है.
9. वरुण ग्रह की तरह अरुण ग्रह पर भी अभी तक एक ही अंतरीक्ष यान पहोंच शका है. वायेजर-2 नामक यह अंतरीक्ष यान अमेरिका ने 20 अगस्त 1977 में बाहरी ग्रहों के बारे में पता लगाने के लिए भेजा था जो 2 जनवरी 1986 में Uranus Planet पर पहोचा था. इस यान ने 11 चंद्रमा की खोज की और युरेनस के छल्ले की हजारो तस्वीरे भेजी थी जिससे वैज्ञानिको को युरेनस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हुई थी.
10. यूरेनस को “Ice Giant” कहा जाता है क्यूंकि यह मुख्य रूप से बर्फ का बना हुआ है और थोड़ी मात्रा में हीलियम, हाइड्रोजन और चट्टान से बना हुआ है. इसके वातावरण में 83% हाइड्रोजन, 15% हीलियम और 2% मीथेन गेस मोजूद है.
11. Uranus आधुनिक युग में टेलिस्कोप से खोजेजाने वाला पहेला ग्रह है.
12. यूरेनस ग्रह इतना बड़ा है की इसके अन्दर 63 Earth(पृथ्वी) समा सकती है.
13. अरुण ग्रह पर बहोत ही तेज हवाए चलती है यह हवाए कभी कभी 900 किलोमीटर/घंटे से भी ज्यादा रफ़्तार पकड़ लेती है.
14. पृथ्वी की तुलनामा में अरुण ग्रह का गुरुत्वाकर्षण बल बहोत ही कम है.
15. अगर अरुण ग्रह के वजन की तुलना पृथ्वी के कुल वजन से करे तो हमारी पृथ्वी से अरुण ग्रह 14 गुना भारी है.
16. Uranus Planet in Hindi का एक दिन पृथ्वी के 17 घन्टे 14 मिनिट के बराबर होता है.
17. अरुण ग्रह सूर्य से इतनी दुरी पर है की इसको सूर्य(sun) का एक चक्कर पूरा करने में पृथ्वी के 84 साल लग जाते है.
18. सौरमंडल में सभी ग्रह पश्चिम से पूर्व की और घूमते है लेकिन Venus(शुक्र) और युरेनस ही एसे ग्रह है जो पूर्व से पश्चिम की और घूमते है.
19. युरेनस भी Jupiter(बृहस्पति ग्रह), Saturn(शनि ग्रह) और वरुण(Neptune) की तरह एक गैस दानव है जो ज्यदामात्रा में सिर्फ गेस से ही बना है.
उम्मीद है आपको Interesting Facts about Uranus Planet in Hindi – अरुण ग्रह के बारे में 20 रोचक तथ्य आर्टिकल पसंद आया होगा. Universe से जुडी अन्य पोस्ट भी आप निचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है.
Universe यानी की ब्रह्मांड से जुड़े रोचक आर्टिकल:-