Amazing Facts about Alabama in Hindi – अलाबामा के बारे में 15 तथ्य
अलाबामा सयुंक्त राज्य अमेरिका का 22 वा राज्य है जिसको सन 1819 में USA ने राज्य का दर्जा दिया था. अलाबामा की जनसँख्या करीब 50 लाख है जो आबादी के मामले अमेरिका का 24 वे नंबर का बड़ा राज्य है. इसकी सीमाए फ्लोरिडा, मिसिसीपी, टेनेसी और जॉर्जिया राज्य से जुडी हुई है.
चलिए जानते है Alabama in Hindi के बारे में कुछ रोचक बातें.
अलाबामा के बारे में कुछ मजेदार तथ्य – 15 Surprising Facts about Alabama in Hindi
1. Alabama in Hindi अमेरिका का पहेला एसा राज्य था जिसने सन 1836 में सबसे पहेले क्रिसमस को Legal Holiday घोषित किया था.
2. Mountain Cheaha (चेहा पर्वत) इस राज्य का सबसे ऊँचा स्थान है जिसकी ऊंचाई समुदतट से करीब 735 मीटर है.
3. Alabama in Hindi एक ऐसा राज्य है जिसका राष्ट्रीय पेय शराब है जिसका नाम “Conecuh Ridge Whiskey” है.
4. दुनिया में सबसे ज्यादा Cast-Iron Statue अलाबामा में ही है. सन 1904 में बर्मिंघम शहर में रोमन देवता की 56 फीट ऊँची प्रतिमा बनाई थी.
5. अलाबामा Deep Sea Fishing Rodeo के लिए जाना जाता है जहाँ पर दुनिया की सबसे बड़ी मछली पकड़ने की टूर्नामेंट होती है. यहाँ पर हर साल 75 हजार से भी ज्यादा दर्शक आते है.
6. Alabama in Hindi में मौजूद Anniston नामक चेयर दुनिया की सबसे बड़ी स्टील की खुर्शी है जिसका वजन 10 टन है.
7. अलाबामा की राजधानी मोंटगोमरी है वही सबसे अधिक आबादी वाला शहर है.
8. Alabama का नाम अमेरिका के इस राज्य के मध्य में रहेने वाली कुछ Tribe जनजाति के नाम से लिया गया है. इन जनजाति के कई नाम है जैसे की “Alibamo”, “Alibamu” और ” Alabamon”.
9. 19 वीं सदी तक इस राज्य के ज्यादातर हिस्से में लकड़ी के बने रोड हुआ करते थे.
10. अलबामा अमेरिका का लोहे का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
11. Alabama in Hindi का राज्य पक्षी Northern Flicker है वही राज्य फूल Camellia है.
12. अलाबामा राज्य का सविंधान 3 लाख से भी ज्यादा शब्दों का है जो इसको राज्य के हिशाब से दुनिया का सबसे बड़ा सविंधान बनाता है.
13. इस राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्त्रोत Manufacturing unit, कृषि और केमिकल उद्योग है.
14. क्या आपको पता है की अलाबामा में सन 1540 में एक स्पेनिश से सबसे पहेले पैर रखा था लेकिन इसमे सबसे पहेले निवास करने वाले लोग फ्रेंच के थे.
15. चन्द्रमा पर जाने के लिए नाशा द्वारा इस्तमाल किया गया Saturn V नामक अंतरिक्ष यान अलबामा के “मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर” में तैयार किया गया था. Saturn V को सन 1967 में लौंच किया गया था जो करीब 400 हाथियों के वजन के बराबर था. इसकी ऊंचाई करीब 36 मंजिला ईमारत जितनी थी.
Read also:-