Biggest animal of the world in Hindi – यह है दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

Biggest animal of the world in Hindi - यह है दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

Biggest animal of the world in Hindi – दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर 

दोस्तों जब से ये दुनिया बनी हे तब से हम इंसानों को ऐसा लगता हे की दुनिया के सभी जीव में से हम इन्सान ही बेहतर और सुंदर जीव हे.

हमने कई बार ऐसा सुना होगा की हम इन्सान दुनिया के सभी जीवों में श्रेष्ठ हे. दोस्तों ये बात तो बिलकुल सही हे की हम इन्सान दुनिया के सभी प्राणीओ से बुद्धिमान है लेकिन ताक़तवर नहीं. क्योंकि कुदरत ने समय समय पर ऐसे बहुत सारे जीव तैयार किये थे जो हमसे कई गुना शक्तिशाली होते थे. 

तो आज में आपको कुछ ऐसे ही जीवों के बारे में बताने वाला हुं जो हजारों सालों पहले ख़त्म हो चुके हे. जो हमसे कई गुना ज्यादा ताक़तवर होते थे, जिसके बारे में जान कर आप भगवान का शुक्रिया अदा करेंगे की अच्छा हे ये सब जीव अभी नहीं हे.
1. Titanosaurus (टाइटेनासोर):-
Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अगर पृथ्वी पर रहे सभी जीवों की बात करे तो ये सबसे बड़ा जीव था. इसकी लम्बाई 200 फुट तक होती थी और इसका वजन 120 टन के आसपास रहता था. यह डायनासोर सभी डायनासोर से बड़ा था लेकिन इससे कोई ख़तरा नहीं था क्योंकि यह शाकाहारी था. लेकिन अगर इसको गुस्सा आ जाए तो ये हमारे आसपास सबकुछ तबाह कर सकता था.

2. Taitanoboa (टाइटनोबोआ:-

Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर
Titanoboa


हम सबको पूछा जाए की दुनिया का सबसे बड़ा साँप कौन सा हे तो हम सभी एक ही जवाब बताएँगे की एनाकोंडा. लेकिन यह सच नहीं हे. क्योंकि Taitanoboa(टाइटनोबोआ) साँप दुनिया का सबसे बड़ा साँप हे. यह वजन और आकर दोनो में ही एनाकोंडा से बड़ा था. इसकी लम्बाई 42 से 50 फिट, चौड़ाई करीब 4 फिट और वजन 1500 किलो के आसपास होता था. यह बड़ी ही आसानी से मगरमच्छ को एक ही बार में निगल सकता था. ये करीब 60 लाख साल पहले ब्राजील और कोलंबिया के वर्षा वनों में राज किया करता था.

3. Spinosaurus (स्पाईनासोर्स):-

Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अगर मासाहारी जीवों की बात करे तो ये 10 करोड़ साल पहले ख़त्म हो चुके स्पाईनासोर्स सबसे बड़ा और खूंखार जीव था जो की अफ्रीका के जंगल में पाया जाता था. यह जानवर 60 फुट तक ऊँचा हो जाता था और इसका वजन करीब 25000 किलोग्राम से भी अधिक होता था. इसको अपना पेट भरने के लिए करीब 2-3 टन तक मास चाहिए था. ये बेहद स्फुर्तिला और दौड़ ने में काफी Fast था. यह ज्यादातर नदी ओ के आसपास रहता था और नदी मे रहने वाले जीव जैसे की मगरमच्छ और मछलियों को खाता था.

4. Paraceratherium (पेरासेराथेरियम):-

 

Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

पेरासेराथेरियम बिलकुल गेंडे की तरह दीखता था और इसकी चमड़ी भी गेंडे की तरह सख़्त और मोटी थी. ये पृथ्वी के इतहास में सभी स्तनधारी प्राणी ओ (जो अपने बच्चों को दूध पिलाते थे) में सबसे बड़ा था जो करीब 2.5 करोड़ साल पहले ही लुप्त हो गया था. इसकी ऊंचाई 25 फुट से भी ज्यादा हो जाती थी और इसकी लम्बाई करीब 30 फुट के करीब थी वही इसका वजन 25-30 टन के करीब होता था. यह जानवर बिलकुल शांत और शाकाहारी था लेकिन नाराज़ होने पर ये पैड तक को गिरा देता था. यह ज्यादातर एशिया, यूरोप और अमेरिका में पाया जाता था.

 

5. Quetzalcoatlus (क्वेतजोकोटलस):-

Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह उड़ने वाले डायनासोर में सबसे बड़ा था. उसके पंखों की लम्बाई 7 फिट के आसपास थी और इसका जबड़ा बहुत ही मजबूत था. ये किसी हाथी जैसे कदावर जानवर को भी पकड़ के उड़ सकता था. यह बेहद तीव्र गति से आसमान में 15000 फिट की ऊंचाई तक उड़ सकता था.

Biggest animal of the world / Duniya ke sabse bade janvar / दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Megalodon मछली एक शार्क थी जो आज से करीब 20 लाख साल पहले समुद्र में राज किया करती थी. जानकारों के मुताबिक इस मछली की लम्बाई 80 फुट के आसपास थी और ये पूरी तरह से मासाहारी थी जो पल भर में व्हेल को भी मार सकती थी. 

जंगल के राजा शेर की तरह ये भी समुद्र की रानी थी और ऐसा कोई भी समुद्री जीव नहीं था जो इस शार्क से टक्कर ले सके. इसके जबड़े की लम्बाई करीब 8 फुट थी जो एक हाथी जैसे बड़े जानवर को भी आसानी से एक ही बार में निगल सकती थी.

दोस्तों अगर आपको Biggest animal of the world आर्टिकल हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे और आप मुझे commentकरके भी बता सकते हो की आपको यह पोस्ट कैसी लगी. दोस्तों अप यह ब्लॉग कोसब्सक्राइब जरुर करे क्योकि की इस ब्लॉग में आपको हर तरह की जानकारी हिंदी में मिलती रहेगी. 

यदि आपको यह है दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर की सारी बातें Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक से हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.

 

Click here:-

 

Thank you
TAG:-
Biggest animal,
Biggest animal of the world,
Facts about biggest animal,
Information about Biggest animal in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *