Amazing Stars of Universe | ब्रह्मांड के अद्भुत सितारे
दोस्तों, हमारा ब्रह्मांड बहुत ही विशाल है जिसका कोई अंत ही नहीं है, इसी वजह से हम इसको अनंत ब्रह्मांड कहते है. इस सुदूर ब्रह्मांड में अरबों की संख्या में सितारे मौजूद है. इनमें से कई सरे तारे तो ऐसे है जो हमारी पृथ्वी से भी कई गुना ज्यादा बड़े है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्रह्मांड के कुछ अद्भुत सितारे -Amazing Stars of Universe के बारे में बताने वाले है. उम्मीद है आपको यह जानकारी ज़रुर पसंद आएगी.
Amazing Stars of Universe |
ब्रह्मांड के अद्भुत सितारे
1. North Star (ध्रुव तारा): –
जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे ब्रह्मांड के सभी तारे हर बार Po Pup करते हैं लेकिन केवल एक तारा Pop Up के बिना रहता है और वह है नार्थ स्टार। हम इसे Polaris Star के रूप में भी जानते हैं। Polaris तारा को ध्रुव तारा कहा जाता है क्योंकि यह पृथ्वी ग्रह का उत्तर पक्ष है। और यह तारा बहुत ही प्रकाशित है. यह सिर्फ एक तारा नहीं हे लेकिन एक नक्षत्र हे जिसके अन्दर 7 तारे हे. ध्रुव तारा 10 हजार करोड़ पुराना हे और अब वो सुपर जॉयंट बनने की और आगे बढ़ रहा हे यानि की इसका कद और प्रकाश हर वक्त बढ़ रहा हे.
2. Neutron Star: –
न्यूट्रॉन स्टार एक विशालकाय तारा हे और इसकी खोज हमारे खगोल शास्त्री ओ ने सन 2006 में की थी. न्यूट्रॉन तारा पूरे ब्रह्मांड में बहुत तेज़ी से घूम रहा है और इसकी गति 716 / सेकंड या 43000 / RPM है.
3. Sirius Star: –
सिरियस एक सफ़ेदतारा है जो रात के आकाश में सबसे चमकीला तारा है. सीरियस स्टार मूल रूप से मई के महीने में रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच दिखाई देता है. यह सूरज से 2 गुना बड़ा है और इसका तापमान सूरज से 3200C से अधिक है. सिरियस स्टार पृथ्वी से बहुत ही नज़दीक यानि की सिर्फ 8.6प्रकाश वर्ष की दूरी पे है.
.
4. Achernar Star (नदी मुख तारा):-
यह तारे को भारत के प्राचीन खगोलशास्त्रीओ ने नदी मुख तारा नाम दिया था. नदी मुख नाम से प्रचलित यह तारा वैतरनि तारा मंडल में स्थित हे. ज्यादातर तारे गुरुत्वाकर्षण के कारण गोल होते हे लेकिन यह तारा अंडे के आकार का हे.
5. Betelgeuse Star (आद्रा तारा) :-
आद्रा काल पुरुष तारा मंडल में स्थित एक लाल महादानव तारा है. यह उस तारा मंडल का दूसरा सब से चमकीला तारा और पृथ्वी के आकाश में आठवाँ सब से चमकीला तारा है। आद्रा सूर्य से 430 गुना बड़ा हे और पृथ्वी से लगभग 640 प्रकाश-वर्ष दूर है.
लेकिन यह तारा तेज़ी से हिल रहा है इसलिए यह दूरी समय के साथ-साथ बदलती रहती है. खगोलशास्त्री के मुताबिक यह तारा सन 2600 तक भयंकर विस्फोट के साथ सुपरनोवा बन जायेगा और जब भी वो फटेगा तब इसके 20 किलोमीटर तक सब कुछ तबाह हो जायेगा.
लेकिन यह तारा तेज़ी से हिल रहा है इसलिए यह दूरी समय के साथ-साथ बदलती रहती है. खगोलशास्त्री के मुताबिक यह तारा सन 2600 तक भयंकर विस्फोट के साथ सुपरनोवा बन जायेगा और जब भी वो फटेगा तब इसके 20 किलोमीटर तक सब कुछ तबाह हो जायेगा.
6. LBV1806-20 स्टार: –
LBV 1806-20 सबसे चमकीला तारा है और इसे Pistol Star के रूप में भी जाना जाता है. यह सूर्य से लगभग 28000-49000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर गैलेक्सी के केंद्र की ओर स्थित है. यह सूरज से 200 गुना बड़ा है और सूरज से 4 करोड़ गुना प्रकाशित है. आजतक गैलेक्सी में Pistol Star की तुलना में कोई भी तारा इतना प्रकाशित नहीं हे.
7. HE0107-5250 स्टार: –
वर्ष 2002 में इस तारे को पृथ्वी से 36000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर पाया गया था. फिर इस पर रिसर्च शुरु की गई और इसके के बाद हमें HE0107-5250 के बारे में जानकारी मिली कि यह ब्रह्मांड का सबसे पुराना तारा है. यह 13 बिलियन वर्ष पुराना है और दूसरी तरफ हमारे ब्रह्मांड की आयु 13.799 बिलियन वर्ष है. इस तरह यह तारा हमारे ब्रह्मांड से ज्यादा छोटा भी नहीं हे. इस तरह यह ब्रह्मांड का सबसे पुराना तारा है.
अगर आपको Amazing Stars of Universe पोस्ट के बारे में कोई सवाल हो तो आप मुझे COMMENT कर सकते हैं, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कृपया इसे हर जगह SHARE करें और ऐसी ही रोचक पोस्ट और जानकारी पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग को SUBSCRIBE करें.
Nice
Very nicely explained In detail about pole star . First time I knew this.
Thanks 👌👌🙏
thank you