Facts about Nails in Hindi – नाखून के बारे में मजेदार बातें

Amazing Facts about Nails in Hindi – नाखुनो के बारे में रोचक और मजेदार तथ्य

नाखून हमारे शरीर में मोजूद एक छोटासा पर एक महत्त्वपूर्ण अंग है. नाखून के बारे में कई सारी एसी बातें है जो हम लोगो को मालूम नहीं होगी. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है नाखून के बारे में कुछ रोचक और मजेदार तथ्यों के बारे में.

नाखून के बारे में मजेदार बातें - Facts about Nails in Hindi



नाखुनो के बारे में रोचक और मजेदार तथ्य

1. क्या आपको पता है की हमारी उंगलियो के नाखून हर महीने लगभग 3.5 मिलीमीटर तक बढ़ते है.

2. हमारे हाथो के नाखून पैरों के नाखून की तुलनामे ज्यादा तेजी से बढ़ते है.

3. पैरों के नाखून हाथो के नाखुनो के मुकाबले लगभग 2 गुना ज्यादा मोटे होते है.

4. हमारे हाथो की उंगलियो में Middle Finger के नाखून सबसे तेजी से बढ़ते है जबकि अंगूठे के नाखून सबसे स्लो बढ़ते है.

5. यदि आप लगातार अपने नाखुनो को काटते हो तो वो इतनी ही तेजी से बढेगा और नाखून को रेगुलर ना कटा जाए तो वो कम तेजी से बढ़ता है.

6. पुरुषो के नाखून महिलाओ के नाखून के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढता है पर गर्भावस्था के दौरान हॉर्मोन्स का उत्पादन ज्यादा होने की वजह से नाखून तेजी से बढ़ते है.

7. हमारे शरीर में नाखून और बाल ही इसे तत्व है जिनको काटने पर खून नहीं निकलता है.

8. नाखून और बाल दोनों ही केरैटिन नामके तत्व से बने हुए होते है. यह एक तरह का प्रोटीन होता है जिसके कारन बाल या नाखून काटने पर दर्द नहीं होता है.

9. गर्मियो में शरीदी की तुलनामे नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते है.

10. आप अपने जिस हाथ का इस्तमाल ज्यादा करते हो इस हाथ के नाखून दुसरे हाथ के नाखून की तुलनामे ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे.

11. आप जितना ज्यादा Keyboard पर टाइपिंग करते हो उतना ही ज्यादा आपके नाखून तेजी से बढ़ेंगे क्यूंकि यह नाखुनो की मसाज करने जैसा है.

12. हमारे शरीर के कसी भी हिस्से जैसे ह्रदय, लीवर, किडनी में यदि किसी भी तरह की बीमारी पनप रही है तो इसका प्रमाण हमारे नाखुनो से मिल जाता है.

13. त्वचा से जुडी 10 प्रतिसद समस्याओ का कारन नाखून होते है.

14. दुनिया में 20 से 30 प्रतिसद लोग ऐसे है जिनको नाखून चबाने की आदत है.

15. नाखुनो का बढ़ना पोषण और उम्र पर निर्भर करता है.

16. तनाव और थकान का असर नाखून पर भी पड़ते है और वो कमजोर होने लगते है.

Related Articles :-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *