Facts about Dog Star or the Sirius Star in Hindi – यह है ब्रह्मांड का सबसे ज्यादा चमकीला तारा

Amazing Facts about the Sirius star in Hindi – सिरियस तारे के बारे में रोचक तथ्य

हमारे ब्रह्मांड मे अरबो-खरबों की संख्या में सितारे मोजूद है सिरियस तारा भी उनमे से एक ही है. सिरियस एक सफ़ेद तारा है जो रात के आसमान में दिखने वाला सबसे चमकीला तारा है. तो चलिए जानते है,

यह है ब्रह्मांड का सबसे ज्यादा चमकीला तारा - Facts about Sirius or the Dog Star in Hindi


Facts about Sirius Star in Hindi – सिरियस तारे के बारे में रोचक तथ्य

1. सिरियस स्टार हमारी पृथ्वी से 8.6 प्रकाशवर्ष की दुरी पर स्थित है.

2. Sirius Star in Hindi सूरज से लगभग 2 गुना ज्यादा बड़ा है और इसका प्रकाश भी हमारे सूर्य से लगभग 3200 सेल्सियस ज्यादा है.

3. सिरियस सिर्फ एक ही तारा नहीं है बल्कि दो तारो का समूह है इन समूह में Sirius A बड़ा और Sirius B छोटा तारा है.

4. Sirius A पृथ्वी के आसमान में दिखाई देने वाले सभी Stars में सबसे ज्यादा चमकीला है इसी वजह से Sirius Star के समूह में Sirius A का महात्व भी ज्यादा है.

5. वैसे तो शुक्र भी आसमान मोजूद बाकि तारों से ज्यादा चमकीला दिखाई देता है पर वो एक ग्रह है.

6. Sirius Star in Hindi इतना ज्यादा प्रकाशित है की इसको कई इलाकों में दिन के समय भी देखा जा सकता है.

7. Sirius B एक सफ़ेद बौना है जिसका सारा इंधन समाप्त हो चूका है और यह तारा पृथ्वी से थोडा सा ही छोटा है.  इसका व्यास 5900 किलोमीटर है जबकि हमारी पृथ्वी का व्यास 6371 किलोमीटर है.

8. Sirius B तारा का व्यास हमारी पृथ्वी से भले ही छोटा हो लेकिन इसका वजन हमारे सूर्य जितना ही है.

9. सिरियस नाम प्राचीन ग्रीक वासिओ ने रखा था जिन्हों ने 4 हजार साल पहेले इस तारे की खोज की थी.

10. Sirius A सूर्य से लगभग दो गुना ज्यादा गर्म है जबकि Sirius B सूर्य से लगभग 5 गुना ज्यादा गर्म है.

11. Sirius B का गुरुत्वाकर्षण हमारी पृथ्वी से करीब 3,50,000 गुना ज्यादा है.

12. Sirius Star in Hindi को “Dog Star” के नाम से भी जाना जाता है जिसको हिंदी में व्याध तारा कहा जाता है.

उम्मीद है आपको Facts about Sirius Star in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *