2. पनामा की राजधानी को पनामा सिटी है और इस देश की आधी जनसँख्या इसी शहर में रहेती है.
3. पनामा एक एसा देश है जिनके 2 स्वतंत्रा दिवस है. पहेला दिन स्पेन से आजादी मिलने पर और दूसरा दिन कोलंबिया से आजादी मिलने की वजह से मनाते है.
4. पनामा की राष्ट्रिय भाषा स्पेनिश है पर यहाँ पर अंग्रेजी भी काफी बोली जाती है.
5. पनामा के अधिकतर लोग इसाई धर्म का पालन करते है.
6. पनामा का सबसे ऊँचा स्थान वोल्कान बारू है जो एक ज्वालामुखी है जिसकी ऊंचाई करीब 3474 मीटर है.
7. पनामा में मोजूद दारीएन दरार नामका क्षेत्र है जिसको पार करना बहोत ही खतरनाक माना जाता है क्यूंकि यह पूरा इलाका वन और दलदल से भरा हुआ है.
8. यहाँ पर साल भर एक ही तरह का मौसम रहेता है और महीनो के साथ मौसम नहीं बदलता है.
9. पनामा की सबसे लम्बी नदी चुकूनकुए है जिसकी लम्बाई करीब 231 किलोमीटर है.
10. पनामा में मोजूद कुत्रिम नहेर पनामा नहेर है जो पनामा की सबसे लम्बी कुत्रिम नहेर है.
11. पनामा नहेर का निर्माण सन 1903 से 1914 के बिच अटलांटिक और प्रशांत महासागर के बिच तेजी से और आसानी से परिवहन करने के लिए बनाया गया था.
12. Panama in Hindi में मोजूद कुना आदिवासियों द्वारा आज भी उनकी पुरानी संस्कृति का पालन किया जाता है जिनमे वो मिटटी से बने बर्तन, वास्तुकला जैसे अलग-अलग व्यंजन का इस्तमाल करते है.
13. कुना आदिवासियों की महिलाए मोल के लिए जानी जाती है जिसमे वो अलग-अलग रंग के कपड़ो से बनी कलाकृति पेस करती है.
14. पनामा देश की ज्यादातर इनकम कार्गो शिप, रीफाइन पेट्रोलियम और टूरिसम से आता है.
15. पनामा देश की currency बल्बोआ और US डॉलर है, जहाँ एक बल्बोआ की कीमत भारत के 64 रुपए होती है.
16. पनामा में Prostitution लीगल है पर इसके लिए सेक्स वर्कर को अपना id बनवाना पड़ता है.
17. पनामा इंटरनेशनल banking के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
18. पनामा का साक्षरता दर लगभग 94 प्रतिसद है.
दोस्तों, आपको पनामा देश से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य और जानकारी – Panama Facts in Hindi – Amazing Facts and Information about Panama in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना. अगर आपको लगता है इस आर्टिकल में और कुछ ऐड करना चाहिए तो भी जरुर बताना.
यह भी पढ़े:-
दुनिया के देशो के बारे में
अन्य रोचक आर्टिकल