Interesting Facts about Human Hair | बालों से जुडे 19 मजेदार तथ्य जो आपको हेरान कर देगा

Amazing Facts about Human Hair in Hindi – बाल से जुडे रोचक तथ्य और जानकारी 

बालों से जुडे 19 मजेदार तथ्य जो आपको हेरान कर देगा - Interesting Facts about Human Hair

1. क्या आपको पता है की हमारे बालों में तीन Layer होते है. सबसे भीतर की परत को “मेडुला” कहा जाता है जो सिर्फ लम्बे और बडे बालों में ही पाया जाता है.

Second Layer बालों को रंग और मजबूती प्रदान करता है और तीसरा layer जो सबसे उपर होता है, यह रंगविहीन परत की रक्षा करता है.

2. इन्सानो के बाल बहोत ही जल्दी बढते है.

3. एक दिन मे हमारे कम से कम 50 बाल तो झड़ते ही है.

4. आईरन की कमी के कारन हमारे बाल झडते है.

5. गंजापन होने की समस्या वंशानुगत और होर्मोंस में बदलाव की वजह होती है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नही होता है.

6. क्या आपने कभी सोचा है की बालों को काटते वक्त दर्द क्यों नही होता जबकी यह भी हमारे शरीर का ही हिस्सा है. एसा इस लिए होता है क्यूंकि बाल में कोई नाडी नही होती और वो हमारे शरीर की मृत त्वचा से बनता है.

7. हर रोज हमारे बाल 3 से 4 मिलीमीटर बढते है.

8. जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है वैसे वैसे हमारे बाल बढने में समय लेते है.

9. महिला के बाल शिशु को जन्म देने के बाद बहोत ही झड़ते है.

10. बाल को कमर तक लम्बे करने के लिए 7 साल लगते है.

11. हमारे बाल केराटीन(Keratin) नामक प्रोटीन से बने होते है.

12. बाल से एक बात पता नही चलती के यह बाल महिला के है या पुरुष के, क्यूंकि दौनों के बालों की सरंचना एक जैसी ही होती है.

13. इंसान का बाल एक कॉपर के पतले तार से ज्यादा मजबुत होता है.

14. सिर्फ एक बाल की जांच से वैज्ञानिक यह बता सकते है की हमने क्या खाया है, क्या पिया है और हमारा वातावरण कैसा है.

15. एक आदमी अपने जिवन मे कम से कम 5 महिने Shaving करने में बिताता है.

16. हमारे शरीर के बाल और नाखून एसे अंग है जो हमारी मृत्यू के बाद भी बढते रहेते है.

17. स्त्रियों के बाल पुरुषो की तुलना में पतले होते है.

18. पूरी दुनीया मे सिर्फ 4 प्रतिशत लोगो के बाल ही कुदरती रुप से लाल है.

19. बालों पर एलोविरा लगाने मे बाद इसको धोने से बाल पर अनोखी चमक आती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *