33 Interesting Facts about America in Hindi | अमेरिका (USA) के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे

Amazing Facts about America in Hindi – USA के बारे में रोचक और मजेदार तथ्य

जब भी हम एक मजबूत अर्थव्यवस्था, ऊँची-ऊँची बिल्डिंग्स और अमीर लोगो की बात करते है तो हमारा ध्यान अमेरिका की तरफ जाता है. आज पूरी दुनिया में अमेरिका की एक अलग ही पहेचान है.

आज अमेरिका का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर देश में आता है पर क्या आपको पता है की एक वक्त था जब अमेरिका भी किसी देश का गुलाम हुआ करता था. जी हाँ, भारत की तरह अमेरिका भी ब्रिटन का गुलाम हुआ करता था उस वक्त ब्रिटन ने अमेरिका के लोगो का बहोत शोषण किया लेकिन सन 1773 में जोर्ज वाशिंगटन के नेतृत्व में अमेरिका की 13 बस्तियों ने आजादी की घोषणा की और धीरे-धीरे करके पुरे अमेरिका को आजाद करवा दिया और आधुनिक अमेरिका अस्तित्व में आया.

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिका के बारे में बहोत ही मजेदार बाते बताने वाले है उनमे बहोत सारी बाते आपको सायद मालूम नहीं होगी.

Amazing Facts about America in Hindi - USA के बारे में रोचक और मजेदार तथ्य

33 Interesting Facts about USA in Hindi – अमेरिका के बारे में 33 रोचक तथ्य

1. अमेरिका देश में कुल 50 राज्य है जिनमे से Washington D.C उनकी राजधानी है और सबसे बड़ा शहर New York City है.

2. सन 1867 में अमेरिका ने रशिया से अलास्का को 7.2 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था. रूस को डर था की अगर ब्रिटन के साथ युद्ध होता है तो ब्रिटन अलास्का पर कब्ज़ा कर लेगा.

3. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चाइना और भारत के बाद अमेरिका का नंबर आता है. अमेरिका की कुल आबादी करीब 33 करोड है.

4. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नागरिको को जेल भेजने के मामले में अमेरिका नंबर एक पर है.

5. पूरी दुनिया की लगभग 4.5 प्रतिसद आबादी अमेरिका में ही है.

6. अमेरिका के लोग कुत्ते को बहोत पालते है. यहाँ पर करीब 89.7 मिलियन कुत्ते है.

7. अमेरिका में कोई भी व्यक्ति 2 बार से अधिक बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता है पर फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट एक मात्र एसे इन्सान थे जो 4 बार राष्ट्रपति बना था. वो सन 1933 से 1945 तक चार बार चुने गए और चार बार राष्ट्रपति रहे.

8. अमेरिका में राष्ट्रपति को रहेने का स्थान White House है जिसके 132 कमरे है. यह जगह अमेरिका की राजधानी Washington D.C  में स्थित है.

9. अमेरिका में लगभग 25 प्रतिसद लोग एसे है जो दुनिया में चल रहे किसी न किसी टीवी show में आए है.

10. अमेरिका के लोग हर साल करीब 35 हजार टन से भी ज्यादा पाशता खा जाते है.

11. क्या आपको पता है की हर 45 सेकंड में अमेरिका का एक घर आग से जल जाता है.

12. हर अमेरिकी अपने पुरे जीवनकाल के दौरान करीब 465 पेड़ो के बराबर कागज का इस्तमाल करता है.

13. आपने The Statue of Liberty का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है सन 1884 में फ़्रांस ने अमेरिका को इसे गिफ्ट में दिया था.

14. अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्युयोर्क सिटी है जिसकी आबादी करीब 82 लाख है.

15. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मोटे लोग अमेरिका में ही है. अमेरिका के करीब 33 प्रतिसद लोग मोटापे का शिकार है.

16. पूरी दुनिया में वायु सेना के मामले में अमेरिका नंबर 1 पर है.

17. अमेरिका के लोग दुनिया के किसी भी लोगो की तुलना में ज्यादा आइसक्रीम खा जाते है.

18. प्रदुषण के लिए भारत को बदनाम किया जाता है पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदुषण अमेरिका के लोग फैलाते है.

19. अमेरिकी लोग हर साल लगभग 25 लाख प्लास्टिक की बोतले फैंक देते है.

20. अमेरिका की करीब 32 प्रतिसद जमीन पर अमेरिका की सरकार का अधिकार है.

21. अमेरिका के लोग हर साल लगभग 30 लाख करोड़ का जुआ खेलते है.

22. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शराब खरीदने और पिने के मामले में अमेरिका पहेले नंबर पर आता है.

23. वैसे तो अमेरिका काफी मॉडर्न देश माना जाता है और यहाँ पर महिलाओ और पुरुषो को हर तरह की आजादी है पर अमेरिका के कुछ क्षेत्र में महिलाओ को 2 इंच से ज्यदा ऊंचाई वाले हिल पहेनना गैर क़ानूनी है.

24. अमेरिका में 16 साल से कम उम्र वाले बच्चे भी धुम्रपान कर सकते है पर खरीद नहीं सकते है.

25. अमेरिका में पैदा होने वाले करीब 40 प्रतिसद बच्चे शादी करने से पहेले ही यहाँ पर जन्म ले लेता है.

26. अमेरिका में हररोज लगभग 2.25 करोड़ मुर्गिओ को काट कर खा लिया जाता है.

27. क्या आपको पता है की अमेरिका में अंग्रेजी बोली जाती है पर यहाँ की कोई भी राष्ट्रिय भाषा नहीं है.

28. आज काफी मात्रा में भारतीय लोग अमेरिका के सिटीजन है पर सन 1924 से पहेले यहाँ पर किसी भी भारतीय को नागरिकता नहीं दी जाती थी.

29. अमेरिका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या वहाँ पर रहेने वाले मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है.

30. लगभग 69 प्रतिसद अमेरिकियों की सालाना बचत करीब 1 हजार डॉलर से भी कम है. वहाँ के ज्यादातर लोग अपनी हप्तेभर की सैलरी को वीकेंड पे खर्च कर देते है.

31. अमेरिका में हर साल ओसतन 800 चक्रवात(Cyclone) आते है.

32. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इसाई लोग अमेरिका में ही रहेते है.

33. अमरीका में सिंगल लोगो की तादाब बहोत ही ज्यादा है. यहाँ पर हर एक घंटे में करीब 100 तलाक होते है.

आपको अमेरिका के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे – 33 Interesting Facts about USA in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताना और शत ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. मालदीव देश से जुड़े रोचक तथ्य और जनकारी
  2. युगांडा एक अजीब देश
  3. श्रीलंका से जुड़े 24 मजेदार तथ्य
  4. स्लोवाकिया खुबसूरत महिलाओ का देश
  5. स्वीडन देश के बारे में जानकारी

10 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *