Alcohol capacityकी अगर बात करे तो ज्यादातर लोगो का यही मानना होगा की एक मर्द किसी भी महिला की तुलना में ज्यादा शराब पि सकता है. यह बात पूरी तरह सच हे लेकिन एसा क्यों होता है? महिलाओ के शरीर में पुरुषों के मुकाबले पानी की मात्रा कम होती हे इसकी वजह से शराब पीने के कारन महिला के शरीर में इसका असर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होता है.
शरीर में पानी कम होने की वजह से Alcohol को Digest करने की क्षमता थोड़ी कम होती है और इतना ही नहीं टिस्यूस में पानी कम होने के कारन औरतों को मर्दों के मुकाबले पसीना भी कम आता है. जाने शराब पिने के बाद हमारे शरीर में क्या होता हे?
3. Women bodies keep changing
वैसे तो यह माना जाता है की एक स्त्री के शरीर में सारे बदलाव किशोर अवस्था आने तक खत्म हो जाते है और इसके बाद उनकी हाइट बढ़ना बंध हो जाती है. लेकिन विज्ञान की माने तो सच कुछ और ही है. एक स्त्री का शरीर अपने 20 साल के बाद भी पूरी तरह बदलने में सक्षम होता है. सिर्फ शरीर ही नहीं लेकिन महिलाओ के दिमाग में भी काफी बदलाव 20 साल के बाद आते है. यही वजह हे की वक्त के साथ साथ महिला की Decision abilityबढ़ जाती है.
4. Stronger attachment
अगर रिश्ते की बात करे तो हमेशा यही देखा गया हे की औरत रिश्ते बनाने में और उन्हें निभाने में माहिर होती है. इसी वजह से ज्यादातर Relationship में महिलाएँ ज्यादा वफादार होती है. एक औरत किसी भी रिश्ते में Emotionally Involve हो जाती है. विज्ञान के अनुसार एसा इस लिए होता हे क्योंकि उनके शरीर में Oxytocinऔर Hormones की मात्रा ज्यादा होती है.Oxytocinको लव होर्मन भी कहा जाता है.
5. Rational Thinking
महिलाएँ पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तर्कवादी होती है. ज्यादातर महिला पुरुषों के मुताबिक ज्यादा Emotionalहोती है. एक रिसर्च के मुताबिक पुरुष मस्तिष्क की तुलना में महिला मस्तिष्क में बहुत अधिक cerebral cortex होता है जिसकी वजह से उनका दिमाग हमसे ज्यादा तेज चलता है और ज्यादा बुद्धिशाली होती है.
6. Unequal Breast size
वैसे तो महिलाओ के Breastदिखने में एक जैसे ही लगते है लेकिन हकीक़त में दोनों Breastकी साइज़ एक दूसरे से अलग-अलग होती है. एसा होने के पीछे कई सारे कारन हे जैसे की दोनो की Breast टिश्यु के वोल्यूम में कोई फर्क होना, Breast पॉकेट का छोटा या बड़ा होना आदि.
7. Flexibility
अगर Flexibilityकी बातकरे तो एक महिला किसी भी पुरुष के मुकाबले ज्यादा flexibleहोती है. Female bodyमें एक पुरुष से ज्यादा Elastin मौजूद होता है और यही चीज उनकी बॉडी को किसी भी पुरुष से ज्यादा flexibleबनता है.
8. Sensitive and Sharp Hearing
क्या कभी अपने सोचा हे की एक गहरी नींद में भी एक माँ अपने बच्चे की छोटी सी छोटी आवाज़ सुनकर कैसे उठ जाती है. दरअसल सोने के बाद भी एक औरत के कान किसी भी प्रकार के आवाज़ के प्रति सवेंदन शील होता है. इतना ही नहीं औरत मर्दों के मुकाबले Highfrequency sound सुनने में भी ज्यादा सक्षम होती है.
9. Pregnancy Cravings
हम सभी जानते है की Pregnancyके दौरान एक महिला को अजीबो ग़रीब खाना खाने का मन होता है. उनका पुरे नों महीने के दौरान कभी खट्टा कभी मीठा और कभी तीखा या नमकीन खाने का मन करता रहता है. लेकिन क्या आप जानते है की 30 प्रतिसद औरत को Inedibleचीजें जैसे की मिट्टी, चाक या पेन, साबुन जैसी अजीबो ग़रीब चीजें खाने का मन होता है.
Pregnancyका अशर महिलाओ के शरीर के साथ साथ उनके दिमाग पर भी होता है और Hormonesपर होने वाला तेज बदलाव एसा होने का कारन मन जाता है.
10. Never Ending Talks
औरत मर्दों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बोलती है. एक रिसर्च के अनुसार दिन भर में कोई भी महिला लगभग 20 हजार शब्द बोलती है वही एक मर्द केवल 7 हजार शब्द ही बोलते है. दरअसल मानव के शरीर में Foxp2नामक एक प्रोटीन पाया जाता हे और यह प्रोटीन खासकर औरतों में मर्दों के मुकाबले ज्यादा होता है. इस प्रोटीन को Language Protein भी कहा जाता है. अब आप समाज गए होगें की लड़कियाँ इतना ज्यादा क्यों बोलती है.
11. Color perception
महिलाएँ रंग बहुत ही अच्छी तरह से पहचान जाती है. पुरुषों को सिर्फ लाल, पीला, हर, नीला जैसे Basic Color ही समज में आते है लेकिन महिलाओ को लाल और नील रंगों के 10 से भी अधिकShades को भी आसानी से पहचान लेती है. दरअसल एसा इस लिए होता ही क्योंकि हमारी आँखों के पीछे के भाग में करीब 7 मिलियन शंकु कोशिकाएँ होतीहै जो विभिन्न रंग को पहचान ने के लिये मददगार होती है. X chromosomes की वजह से हम रंग पहचान सकते हे और हम पुरुषों में X & Y chromosomes होते है जबकि स्त्रियों में 2 X chromosomes होते है जिनकी बदौलत औरते अच्छे से रंग पहचान सकती है.
12. Lipstick
क्या आपको पता हे वो कौन सी खाने की चीज हे जो महिला पूरी उम्र खाती रहती है? नहीं सलाद, नहीं आइसक्रीम और नहीं कोई नमकीन. एक रिसर्च में पता चला की एक स्त्री अपने जीवन काल में करीब 2 किलो Lipstick हजम कर जाती है. Lipstick लगाने के बाद उसकेsmart partikals पेट में गिरते रहती है.
दोस्तों, आपको महिला के शरीर की जानकारी(महिलाओ के बारे में रोचक तथ्य) – interesting facts about girl body in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताना. स्त्री के शरीर की जानकारी आर्टिकल को शेयर भी करना.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.
Kya bhai aapka bhi adsense disapproved ho gaya hai kya
Tere jaisa nahi hai ye
nahi hua hai. it's working
Monthly income ??
abhi tak maine is blog se 1 rupya bhi earn nahi kiya hai. lekin mahenat jari hai.