Information about Maldives in Hindi | मालदीव देश से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी

16 Amazing Facts about Maldives in Hindi – मालदीव के बारे 16 रोचक तथ्य

मालदीव चारो तरफ से समुद्र से घेरा हुआ हिन्द महासागर में बसा एक द्वीप देश है जो भारत की दक्षिण में स्थित है और एसिया महाद्वीप का सबसे छोटा देश है. आज इस आर्टिकल में हम मालदीव के बारे में कुछ रोचक और Interesting facts के बारे में बात करने वाले है.

मालदीव देश से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी - Information about Maldives in Hindi,16 Amazing Facts about Maldives in Hindi - मालदीव के बारे 16 रोचक तथ्य

Information about Maldives in Hindi | Amazing Facts about Maldives in Hindi

1. मालदीव का क्षेत्रफल करीब 298 वर्गकिलोमीटर है जिनमे से कुछ हिस्सा भारत के लक्षद्वीप टापू से बना हुआ है.

2. Maldives in Hindi करीब 1192 छोटे-बड़े टापुओ से मिलकर बना है जिसका करीब 95 प्रतिसद हिस्सा पानी से भरा हुआ है.

3. वैसे तो मालदीव बहोत ही छोटासा देश है लेकिन यह दक्षिण एसिया का सबसे अमीर देश है.

4. मालदीव एक एसा देश है जहाँ पर भारतीय लोग बिना visa के घूम सकते है.

5. यह देश में बहोत ही खुबसूरत नजारा देखने को मिलता है जिसको देखने के लिए हर साल करीब 10 लाख लोग यहाँ घुमने आते हैं.

6. मालदीव एक मुस्लिम देश है फिर भी यहाँ की महिलाओ की मॉडर्न ड्रेस पहेनने की पूरी आजादी है.

7. मालदीव में बहोत सारी Restaurant एसी है जो समुद्र के उपर बनाई गई है जिसके कारन लोग डिनर के वक्त समुद्र का लुप्त भी उठा सकते है.

8. Maldives in Hindi की मुद्रा का नाम मालदीवीयन रूफिया है जिसकी कीमत भारत के 4.65 रुपए जितनी होती है.

9. मालदीव में सिर्फ मालदीवीपिय जाती के लोग बसते है उनमे से ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म का पालन करते है, जो सुन्नी समुदाय के लोग है.

10. मालदीव के समुद्र में कई तरह की शार्क मछली की प्रजातिया पाई जाती है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है और लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है.

11. मालदीव में होटल को छोड़कर सड़क पर और समुद्रतट पर शराब लेकर नहीं जा सकते है. एसा करना गेरक़ानूनी है.

12.Maldives in Hindi में दुसरे देशो की तरह Saturday और Sunday को weekend नहीं होता है बल्कि Friday और Saturday को होता है.

13. मालदीव को व्हेल और डॉलफिन मछली की 21 प्रजातियो का घर माना जाता है.

14. मालदीव पृथ्वी पर मोजूद सभी द्वीप देशो में से सबसे निचा द्वीप है जो समुद्रतट से सिर्फ 2.5 मीटर की ऊंचाई पर ही है, जिसके कारन सुनामी में पूरा देश समुद्र के पानी से डूब सकता है.

15. Maldives in Hindi ना सिर्फ एसिया का सबसे छोटा देश हो पर यह पूरी दुनिया का सबसे छोटा मुस्लिम देश भी है. सन 1997 में बने संविधान के मुताबिक यहाँ पर नागरिकता प्राप्त करने के लिए मुस्लिम होना अनिवार्य है.

16. मालदीव की आय का एक तिहाई हिस्सा सिर्फ टूरिस्ट से ही आता है.

TAG:- मालदीव के बारे में रोचक तथ्य, Maldives facts in Hindi, Amazing facts of Maldives, Information about Maldives in Hindi

यह भी पढ़े:-

  1. जापान एक अद्भुत देश, जाने रोचक तथ्य
  2. इजराइल के बारे में 48 रोचक तथ्य और जानकारी
  3. एसा देश जहाँ पैसा कमाना है बहोत ही आसान
  4. कुम्भलगढ़ किल्ले का इतिहास और जानकारी
  5. वंडर वुमन “गैल गेडट” के बारे में जानकारी

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *