Amazing facts about Malaysia in Hindi – मलेशिया के बारे में 12 रोचक तथ्य
मलेशिया एशिया महाद्वीप का एक बहोत ही रोमांचक और खुबसूरत देश है जिसका कुल क्षेत्रफल करीब 3,29,845 वर्गकिलोमीटर है. इस हिशाब से वो विश्व का 66वे नंबर का बड़ा देश है. चलिए जानते है मलेशिया देश के बारे में कुछ रोचक और मजेदार बातो के बारे में.
1. Malaysia in Hindi की राजधानी कुआला लंपुर है जबकि बड़ा शहर कुआला भमपुर है.
2. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा राजशाही परिवारों संख्या मलेशिया में है.
3. मलेशिया में मिलने वाले बिंटेग़ोर पेड़ो के बारे में कहा जाता है की इस पेड़ के अन्दर ऐसे तत्व मोजूद है जो HIV के वायरस के सामने लड़ सकते है.
4. Malaysia in Hindi में लगभग 14 हजार 500 किसम के पेड़ो की प्रजातिया पाई जाती है. वही 200 प्रकार के स्तनपाई, 140 प्रकार के सांप, 600 प्रकार के पक्षी और करीब 60 प्रकार की छिपकलिया पाई जाती है.
5. मलेशिया की राष्ट्रीय भाषा मलय है.
6. मलेशिया का बोर्नियो द्वीप ग्रीनलैंड और New Guinea के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है.
7. Malaysia in Hindi के बेलम जंगल में सबसे ज्यादा बाघ देखने को मिलते है, यहाँ पर आपको हर एक किलोमीटर में कई सरे बाघ देखने को मिलेगे.
8. थाईपुसम नामक त्यौहार मलेशिया में बहोत ही फैमस है. यह त्यौहार मलेशिया के लोग बहोत ही धूमधाम से मनाते है.
9. यहाँ पर अलग-अलग धर्म के लोग रहेते है पर उनका राष्ट्रीय धर्म इस्लाम है.
10. जापान ने मलेशिया पर 6 दिस्मबर 1941 में हमला किया था इसके बाद कुछ लोग साइकिल से 45 दिनों में सिंगापुर पहुचे थे.
11. मलेशिया को ब्रिटिश से सन 1957 में आजादी मिली थी.
12. मलेशिया की चार जगह UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साईट में सामिल है जिनमे Gunung Mulu National Park, Kinabalu Park, Melaka और Lenggong Vally सामिल है.