एंटीमैटर की खोज में रत वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लैक होल द्वारा तारों को दो हिस्सों में चीरने की घटना में एंटीमैटर अवश्य उत्पन्न होता होगा. हालांकि, आज आसपास के ब्रह्मांड में ये नहीं मिलते हैं लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड के बिग बैंग के एकदम बाद हर जगह मैटर और एंटीमैटर बिखरा हुआ था लेकिन विरोधी कण आपस में टकराए और भारी मात्रा में ऊर्जा गामा किरणों के रूप में निकली. और इस टक्कर के कारण ज्यादातर पदार्थ नष्ट हो गया और बहुत थोड़ी मात्रा में मैटर ही बचा है.
वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार इस क्षेत्र में 50 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर तक स्थित तारे आकाशगंगा और इस सुदूर ब्रह्मांड में एंटीमैटर मिलने की संभावना है.