1. Saudi Arabia in Hindi दुनिया का 13वे नंबर का सबसे बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल 21,49,690 वर्ग किलोमीटर है.
2. हेरानी की बात तो यह है की सऊदी अरब क्षेत्रफल के मामले में इतना बड़ा देश है फिर भी इस देश में एक भी नदी नहीं है.
3. सऊदी अरब में महिलाओ को नकाब में ही रहेना पड़ता है और यदि किसी महिला का रेप होता है तो अपराधी को तब तक सजा नहीं मिलती जब तक इस अपराध को देखने वाले कम से कम 4 गवाह ना हो.
4. सऊदी अरब में किसी भी महिला किसी गैर मर्द से नहीं मिल सकती है और जब भी कोई महिला घर से किसी पब्लिक प्लेस के लिए बहार निकलती है तो इसके साथ उस महिला के परिवार से कोई सदस्य होना जरुरी है. यह कानून पुरे सऊदी अरब में सख्ती के साथ लागु किया गया है.
5. Saudi Arabia in Hindi में आप पोर्न विडियो नहीं देख सकते हो अगर एसा करते पकडे गए तो आपको बहोत ही भयानक सजा दी जाएगी.
6. अगर कोई भी टूरिस्ट सऊदी अरब जाता है तो इसको एक बात का ख्याल जरुर रखना होगा की आप इस देश में बिना किसीकी इजाजत के फोटो नहीं खिंच सकते हो, यदि एसा करते आप पकडे गए तो आपको इस देश के कानून का सामना करना पड़ता है इसी वजह से इस देश में घुमने जाने वाले हर एक टूरिस्ट को यह बात समजादी जाती है.
7. दुनिया में सबसे ज्यादा तेल सऊदी अरब में ही बनता है और यहाँ पर तेल की कीमत पानी से कम है.
8. सऊदी अरब मौत की सजा देने वाले देशो में चोथे नंबर पर है. यहाँ पर अपराधी को सर कलम करके मार ने की सजा होती है हलाकि अब सर कलम करके मारने वाले तलवारबाज की कमी के कारन इस देश ने कोई नया रास्ता निकाला है मौत की सजा के लिए.
9. सऊदी अरब में काम करने वाले 80 प्रतिसद मजदुर बहार के देश से है जो ज्यादातर गैस और तेल के सेक्टर में काम करते है.
10. इस्लाम में सबसे पवित्र माने जाने वाले मक्का और मदीना Saudi Arabia in Hindi में ही स्थित है और यहाँ हा साल लाखो की तबाद में मुसलमान आते है. इस स्थान पर गैर मुस्लिम को जाने के अनुमति नहीं है.
11. सऊदी अरब में 95 प्रतिसद रेगिस्तान ही है और इसीलिए यहाँ पर पिने का पानी बहोत ही कीमती चीज में सामिल है. यह देश समुद्र के पानी को पिने लायक बनाकर इसका इस्तमाल करता है.
12. सऊदी अरब में कोई भी महिला कार ड्राइव नहीं कर सकती है.
13. सऊदी अरब में बहोत ही ज्यादा मात्रा में सिगारेट पी जाती है. यहाँ के सामान्य लोग भी हररोज करीब 500 रुपए सिर्फ सिगारेट के पीछे खर्च करते है.
14. पूरी दुनिया में सऊदी अरब ही एक एसा देश है जहा पर वेलेंटाइन दिवस नहीं मनाया जाता है, इस दिन के आसपास के दिन और पुरे हपते तक कोई भी दुकानदार दिल के आकार की कोई भी चीज भी नहीं बेच सकता है.
15. सऊदी अरब में यदि कोई गैर मुस्लिम सालो से यहाँ पर रहेता हो फिर भी इसको वहा की नागरिकता नहीं दी जाती है इतना ही नहीं यहाँ के लोग अपनी पूजा-पध्दति भी अपना नहीं सकते है.
16. अगर Saudi Arabia in Hindi में कोई किसीकी संपति को आग लगाता है तो इसको सजाए मौत दी जाती है.
17. सऊदी अरब में जादू-टोने पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है यहाँ पर एक स्पेशल पुलिश की टीम जादू-टोने करने वाले लोगो को पकड़ने के लिए ही मोजूद है और एसा करने वाले अपराधी का गला काट दिया जाता है.
18. सऊदी अरब की सीमाओ के भीतर गैर मुस्लिम को दफनाना पूरी तरह से प्रतिबन्ध है.
19. पहले सऊदी अरब में महिलाओ को चुनाव में वोट देने की अनुमति नहीं थी लेकिन सन 2015 के चुनाव से उनको वोट देने की परमिशन दी गई थी.
20. रियाद सऊदी अरब का सबसे बड़ा ऊंट का बाजार है जहा पर हररोज करीब 100 ऊंट बेचे जाते है.
21. सऊदी अरब में Birth Control अमान्य है. इसका मतलब यहाँ पर आप जितना चाहो उतने बच्चे पैदा कर सकते हो.
22. सऊदी अरब में टेक्स की जगह कुल संम्पति पर 2.5 प्रतिसद जकात लिया जाता है.
23. सऊदी अरब में आप सेंडविच पर सोंस नहीं खा सकते है.
यह भी पढ़े:-