एक अद्भूत शिकारी पक्षी सेक्रेटरी पक्षी – Interesting Facts and Information about Secretary bird in Hindi

Amazing Facts about Secretary bird in Hindi – सेक्रेटरी पक्षी के बारे में रोचक जानकारी

सेक्रेटरी बर्ड एक बहोत ही बढ़ा और खुबुसरत शिकारी पक्षी है जो बाज और चिल से तालुक रखता है. यह शिकारी पक्षी दक्षिण अफ्रीका के जंगल में पाया जाता है. इस पक्षी को दक्षिण अफ्रीका का प्रतिक भी माना जाता है. चलिए जानते है Interesting Facts and Information about Secretary bird in Hindi – सेक्रेटरी पक्षी के बारे में रोचक जानकारी.

एक अद्भूत शिकारी पक्षी सेक्रेटरी पक्षी - Interesting Facts and Information about Secretary bird in Hindi

1. सेक्रेटरी पक्षी देखने में सारस क्रेन की तरह दीखता है.

2. सेक्रेटरी पक्षी एक बहोत ही बड़ा शिकारी पक्षी है जिसकी ऊंचाई करीब 5 फीट होती है.

3. यह पक्षी सांप, छोटे पक्षी और स्तनधारी, सरीसृप, कीड़े और केकड़े को अपने आहार में शामिल करता है.

4. सेक्रेटरी पक्षी के पंजे बहोत ही घने होते है जिसकी मदद से वो अपने शिकार को बहोत ही आसानी से अपने चंगुल में फसा लेता है.

5. सेक्रेटरी पक्षी अपने शिकार पर बहोत ही तेजी से प्रहार करता है जिसके कारन शिकार उनके एक ही वार से मर जाता है. उनके हमले करने की ताकात उनके शरीर के कुल वजन से 5 गुना ज्यादा होती है.

6. Farmer सेक्रेटरी पक्षी को बेहद ही पसंद करते है क्यूंकि यह पक्षी उनके खेत में से किट और जहरीले सांपो को कुचलकर मार देता है.

7. यह पक्षी कद और आकार में शुतुरमुर्ग की तरह विशाल है पर फिर भी यह बहोत ही आसानी से लम्बी और ऊँची उडान भर सकते है.

8. इस पक्षी का नाम बेहद ही अजीब है जो अरबी नाम “Saqr-et-tair” से लिया गया है जिसका मतलब होता है बड़ा शिकारी पक्षी.

9. सेक्रेटरी पक्षी ज्यादातर कपल में ही रहेना पसंद करते है और अपने पार्टनर का साथ मरते दम तक निभाते है.

10. नर और मादा दोनों साथ मिलकर अपने चूजे की देखभाल करते है.

11. सेक्रेटरी पक्षी जंगल में 15 साल तक और पिंजरे में 19 साल तक जीवित रहेते है.

12. सारसक्रेन की तरह सेक्रेटरी पक्षी भी रात को पेड़ की ऊँची डाली पर सोना पसंद करते है.

13. सेक्रेटरी पक्षी के पैर सभी शिकारी पक्षिओ में सबसे लंबे होते है. जिनके कारन यह बेहद ही खतरनाक माने जाते है.

14. यह पक्षी दिन के समय में जमीन पर करीब 3 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से घूमते रहेते है और साम होने के बाद देवदार जैसे ऊँचे पेड़ की डाली पर बेठ जाते है और वही से शिकार की तलास करते है.

एक अद्भूत शिकारी पक्षी सेक्रेटरी पक्षी – Interesting Facts and Information about Secretary bird in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना. यदि आपके पास सेक्रेटरी पक्षी के बारे में ज्यादा जानकारी है तो हमे जरुर बताना ताकि हम इस आर्टिकल को अपडेट कर सके.

यह भी पढ़े:-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *