Interesting Facts about Facebook in Hindi – Facebook के बारे में 18 रोचक तथ्य

Amazing Facts about Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में 18 मजेदार तथ्य

आज के दौर पर Facebook एक बहोत ही बड़ी Social Networking कंपनी बन चुकी है. आज सभी के स्मार्टफोन में Facebook की application जरुर देखने को मिलेगी.लेकिन Facebook इतना फैमस कैसे हुआ? इसकी शुरुआत कैसे हुई. चलिए जानते है 18 Interesting Facts about Facebook in Hindi.

Facebook के बारे में 18 रोचक तथ्य - Interesting Facts about Facebook in Hindi,Amazing Facts about Facebook in Hindi - फेसबुक के बारे में 18 मजेदार तथ्य

1. Facebook की शुरुआत 4 फरवरी 2004 के दिन की गई थी.

2. Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg सैलरी के तौर पर हर साल एक डॉलर लेते है.

3. Facebook हर साल 3 करोड़ डॉलर सिर्फ Hosting पे ही खर्च करता है.

4. Facebook की मदद से ही आइसलैंड ने सन 2011 को अपना संविधान लिखा था.

5. ब्रिटिश लोग Facebook के इतने आदि बन चुके है की लगभग 5 प्रतिसद ब्रिटिश लोग सेक्स करते समय भी Facebook का इस्तमाल करना बंद नहीं करते.

6. 19 फरवरी 2014 में Facebook ने WhatsApp को खरीद लिया था.

7. अमेरिका में किए गए एक सर्वे के मुताबिक सन 2011 में अमेरिका में हुए 5 शादी में से एक Divorce के पीछे का कारन Facebook ही था.

8. Facebook पर 30 मिलियन से भी अधिक account एसे है जिसके चालक की मृत्यु हो चुकी है.

9. Facebook पर आप किसी को भी block कर सकते हो पर Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग को कभी block नहीं कर पाओगे.

10. Facebook पर हर दिन में कम से कम 6 लाख हैक अटैक होता है.

11. Facebook Google की ही तरह आपकी हर एक गति विधि पर नजर रखता है.

12. Facebook पर हर मिनिट 1.8 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आते है.

13. एक समय था जब Facebook पर दुनिया में सबसे ज्यादा Users अमेरिका के थे लेकिन अब India ने अमेरिका को बहोत पीछे छोड़ दिया है.

14. क्या आपको पता है की Facebook अपने हर एक Users से 5.85 डॉलर कमाता है.

15. Facebook पर हर दिन 350 मिलियन से भी ज्यादा फोटोज अपलोड किए जाते है.

16. WhatsApp की तरह Facebook को भी चाइना में बैन कर दिया गया है. चीन सन 2009 को Facebook बैन कर दिया था जिसके चलते एक ही दिन में Facebook के 95 मिलियन users कम हो गए थे.

17. Facebook ने अपने एक रिपोर्ट में पता लगाया था की Facebook पर 14.5 करोड़ फेक account थे और खास बात तो यह है की ज्यादातर Fake Account को बनाने के श्रेय हम भारतीयों को ही जाता है.

18. Facebook की सबसे पहेली महिला इंजिनियर भारत की Ruchi Sanghvi है. उन्होंने ही Facebook को News Feed का आईडिया दिया था.

दोस्तों, आपको Facebook के बारे में 18 रोचक तथ्य – Interesting Facts about Facebook in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके बताना. यदि इस आर्टिकल के बारे में आप हमे कोई सुजाव देना चाहते हो तो जरुर कहेना.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *