1. WhatsApp के founders का नाम है Brain Acton और Jan Koum. उन्होंने ने Russian की मदद से WhatsApp को refine किया और इसमें बेहतर features एड किए.
2. WhatsApp का इस्तमाल 53 भाषाओ में किया जा रहा है.
3. WhatsApp की शुरुआत सन 2009 में हुई थी और इसके 1 साल बाद सं 2010 में WhatsApp भारत में लौंच हुआ था लेकिन आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp के users भारत में ही है.
4. Android स्टोर में सबसे ज्यादा दोव्न्लाद होने वाली application में WhatsApp का नंबर पांचवा है.
5. WhatsApp पर प्रतिदिन 70 करोड़ से भी ज्यादा Photos share किए जाते है.
6. WhatsApp एक एसी कंपनी है जिसने आजतक advertise के लिए एक भी पैसे नहीं दिए है फिर भी आज वो दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी बन गई है.
7. WhatsApp इतनी बड़ी कंपनी है फिर भी इसके अन्दर सिर्फ 55 engineer ही काम करते है, इस तरह हर एक engineer 18 million लोगो को हैंडल करता है.
8. क्या आपको पता है की एक समय था जब WhatsApp के founder जैन कॉम दुकान में सफाई करने का काम करते थे लेकिन आज ये अरबपति है.
9. WhatsApp ही दुनिया की एक मात्र एसी कंपनी है जो सबसे fast grow हुई है वो भी बिना Advertise किये. इतनी जल्दी कोई भी कंपनी grow नहीं हुई है, Google और Microsoft भी नहीं.
10. WhatsApp की एक साल की कमी NASA के budget से भी ज्यादा है.
11. सन 2014 में Google ने WhatsApp को खरीदने के लिए 10 billion डॉलर का ऑफर दिया था लेकिन WhatsApp ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और इसके कुछ महीनो बाद Facebook ने WhatsApp को 19 billion डॉलर में खरीद लिया था.
12. WhatsApp पर प्रति दिन करीब 55 million से भी ज्यादा विडियो कॉल किए जाते है.
13. China में WhatsApp को बैन किया गया है लेकिन फिर भी लगभग 2 billion चाइनिस लोग VPN की मदद से WhatsApp का इस्तमाल कर रहे है.
14. दुनिया में भारत के बाद ब्राज़ील के लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तमाल करते है. ब्राज़ील में 120 million से भी ज्यादा लोग रोजाना WhatsApp का इस्तमाल करते है.
15. भारत में जितने लोगो के पास भी स्मार्टफोन है उनमे से लगभग 90 प्रतिसद लोग WhatsApp का इस्तमाल करते है.
16. WhatsApp पर एक दिन में 10 करोड़ से भी ज्यादा Videos शेयर किए जाते है.
17. WhatsApp पर रोजाना 43 हजार करोड़ से भी ज्यादा Messages send किए जाते है.
18. आज पूरी दुनिया के 180 देशो से WhatsApp के पास 1.5 billion से भी ज्यादा active users है.
19. हर दिन WhatsApp पर 1 million से भी ज्यादा लोग जुड़ते है.
20. पूरी दुनिया में से हररोज 300 million से भी ज्यादा लोग WhatsApp पर एक्टिव होते है.
दोस्तों, आपको WhatsApp Facts in Hindi – WhatsApp के बारे में 20 रोचक तथ्य आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेट करके जरुर बताना.
यह भी पढ़े:-