Rainbow in Hindi कैसे बनता है?
आसमान में बारिश के मौसम में इन्द्रधनुष का दिखाई देना बारिश की बुँदे का कमाल है. बारिश के मौसम में गिरने वाली एक नन्ही सी बूंद में दो सतह होती है. जब सूर्य का प्रकाश इस बूंद के अंदर प्रवेश करता है तब पहेली सतह से टकराकर वह प्रकाश थोडा सा जुक जाता है और यह बात तो सभी लोगो को पता होगा की सूर्य के प्रकाश में सात रंग होता है.
इसी वजह से जब सूर्य का प्रकाश पानी की बूंद से टकराता है तो सातों रंग अलग अलग हो जाते है. इसी तरह से जब यह प्रकाश बूंद के दुसरे सतह से गुजरता है तो सातों रंग को अपने साथ जोड़ कर निकलता है जिसकी बदोलत एक सात रंग का पट्टा दिखाई देता है जिसे हम Rainbow in Hindi कहेते है.