Do you know brain has a delete button | क्या आपको पता है दिमाग के पास भी होता है Delete Button ?

दिमाग के पास भी होता है डिलीट बटन  – Delete button is also there in Human brain

अक्सर हम सबने एक बात जरुर सुनी होगी की जब भी कोई इन्सान दुखी होता है या कोई बात को लेकर टेन्सन में होता है इस वक्त बहोत से लोग एसा कहते है की कास दिमाग के पास भी कंप्यूटर की तरह डिलीट बटन होता तो हम वो बात को भुला सकते.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की दिमाग में भी कंप्यूटर की तरह डिलीट बटन होता है जिनकी मदद से हम बेकार की बातो को अपने दिमाग से बहार फेंक सकते है लेकिन इसके लिए हमको क्या करना पड़ेगा? चलिए जानते है दिमाग की काम करने की प्रकिया को.

क्या आपको पता है दिमाग के पास भी होता है Delete Button ? | Do you know brain has a delete button

न्यूरोसाइंस के अनुसार मानव के दिमाग के अन्दर भी कंप्यूटर की तरह एक सर्किट होता है जिनको वैज्ञानिक भाषा में न्यूरो सर्किट कहा जाता है. इस सर्किट की मदद से हम हमारे जीवन के लिए जरुरी बातो को स्टोर करके रख सकते है और जो बेकार की यानि की बिन जरुर यादें है उनको डिलीट करके बहार फैंक सकते है और जब चाहे तब उन यादों को वापिस रिस्टोर भी कर सकते है जिस कंप्यूटर में होता है.

जैसे की एक बात तो हम सभी को पता होगी की हमारा दिमाग सुनी हुई या पढ़ी हुई कोई भी बात कभी भी भूलता नहीं है पर अगर आप किसी एक बात को लंबे समय तक वापिस इस्तमाल नहीं करते हो तो वो बात आपका दिमाग धीरे-धीरे करके आपकी यादों में से हटा देता है जिसकी बदोलत आप उस बात को भूल जाते हो पर आपका दिमाग खुद ही उन सारी यादों की मरम्मत करता रहेता है ताकि जरुरत के समय वापिस से लौटा सके. न्यूरोसाइंस में इस प्रकिया को सिनेप्टिकल पुरनिंग कहेते है.

सिनेप्टिकल पुरनिंग क्या है?
आम सब्दो में कहा जाए तो इन्सान का दिमाग एक बगीचे की तरह होता है जिनकी हररोज मरम्मत की जरुरत होती है. एक माली हरवक्त बगीचे में से नए फुल को बोंता है और पुराणी चीजो को निकाल देता है ठीक इसी तरह हमारे मस्तिष्क में मोजूद न्यूरो सर्किट की दो कोशिकाए होती है. पहेली ग्लियल कोशिका जो मस्तिष्क में नै जानकारी यो को सक्रीय बनाकर रखती है और दूसरी माइक्रो ग्लियल कोशिकाए जो दिमाग में मोजूद पुराणी बातों को डिलीट करती है. इसी प्रकिया को सिनेप्टिकल पुरनिंग कहा जाता है.

आखिर ये डिलीट की प्रकिया होती है कैसे?
जैसे की हमने पहेले ही बात की की माइक्रो ग्लियल कोशिकाए हमारे दिमाग से पुरानी बातो को डिलीट करती है ताकि नई बातो के लिए जगह खाली हो सके. इसके लिए यह कोशिकाए हमारे दिमाग में मोजूद पुरानी यादें जिनका हम इस्तमाल नहीं करते है उनको निशाना बनाती है और प्रोटीन के साथ बाँधकर उसको नस्ट कर देती है. इस तरह से डिलीट की प्रकिया होती है जिससे आप नई बातोनो को सिख पाते हो.

दोस्तों, कभी-कभी हम बिना नींद लिए लगातार घंटो तक पढाई करते रहेते है उस वक्त एसा लगता है की आपका दिमाग थक गया है और आप नै जानकारी स्टोर नहीं क्र पा रहे हो, उस वक्त अगर आप 20-25 मिनिट की नींद कर लेते हो तो माइक्रो ग्लियल कोशिकाए फालतू की बातो को दिमाग से डिलीट करके नै बातो के लिए जगह बनालेती है जिसकी मदद से आप फ्रेश होकर नई बाते याद कर सकते हो. इसी वजह से नींद बेहद जरुर है.

अगर आपको क्या आपको पता है दिमाग के पास भी होता है Delete Button ? | Do you know brain has a delete button आर्टिकल पसंद आया है तो इसको सपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

आपको यह आर्टिकल भी जरुर पसंद आएगे:-

  1. दुनिया के अनसुलझे रहस्य
  2. दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमई द्वीप
  3. समुद्र कितना गहेरा है?
  4. दुनिया में कुछ अजीब कानून क्या है?
  5. बारिश के बाद मिटटी से खुश्बू क्यों आती है?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *