Facts about Chile in Hindi

Amazing Facts about Chile in Hindi – चिली देश के बारे में मजेदार तथ्य

चिली दक्षिण अमेरिका का एक सुंदर देश है जिसका कुल क्षेत्रफल करीब 7,56,096 वर्गकिलोमीटर है. लम्बाई के मामले में यह दुनिया का सबसे लम्बा देश है जिसकी सीमओं की लम्बाई उत्तर से दक्षिण तक 2,653 मील की दुरी पर है. चलिए जानते है चिली देश के बारे में विस्तार से.

Amazing Facts about Chile in Hindi - चिली देश के बारे में मजेदार तथ्य

चिली देश से जुड़े रोचक तथ्य – Facts about Chile in Hindi

1. दुनिया में सबसे पुरानी ममी चिली की है जो 9000 सालो से अधिक पुरानी है.

2. दुनिया का सबसे ज्यादा शुष्क स्थान चिली में है जिसका नाम है अटाकामा रेगिस्तान. इस रेगिस्तान में पिछले 40 सालो से बारिश नहीं पड़ी है.

3. Chile in Hindi में 1300 से भी अधिक सक्रीय ज्वालामुखी मोजूद है.

4. दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल चिली में है जो 20 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और 115 फीट गहेरा है.

5. चिली में मोजूद चुंगारा झील (Chungara Lake) दुनिया की 31वे नंबर की ऊँची झील है जो समुद्रतट से लगभग 4520 मीटर की ऊंचाई पर है.

6. Chile in Hindi की वाइन पूरी दुनिया में फैमस है पर चिली का राष्ट्रीय पेय पिस्को है जो एक तरह की बियर है.

7. चिली में भी जापान की तरह बहोत सारे भूकंप आते है.

8. चिली में लगभग एक भी जहरीला सांप नहीं पाया जाता है, यहाँ पर साँप की केवल 2 प्रजातीया ही पाई जाती है और दोनों ही बहोत छोटे और हानिरहित है.

9. नोर्वे के बाद सबसे ज्यादा Salmon का उत्पादन चिली में होता है.

10 ऊंट प्रजाति का सबसे छोटा सदस्य चिली में पाया जाता है, यह प्रजाति का नाम Vicuna (विचुना) है.

11. हिरनों की प्रजाति का सबसे छोटा हिरन Puda चिली में ही पाया जाता है.

12. Chile in Hindi का पेटागोनिया बहोत ही सुंदर जगह है जो प्राकृतिक नजारों से भरी हुई है जिसका लुप्त उठाने के लिए बहोत सारे लोग यहाँ पर आते है.

13. चिली शराब के नियार्त के मामले में दुनिया का चोथे नंबर का देश है.

14. चिली की राष्ट्रीय भाषा और सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा स्पेनिश है हालाकि English भी यहाँ पर काफी मात्रा में बोली जाती है.

15. दुनिया में कॉपर के उत्पादन के मामले में चिली का दूसरा नंबर आता है.

उम्मीद है आपको चिली देश से जुड़े रोचक तथ्य – Chile in Hindi जानकरी अच्छी लगी होगी. एसी और मजेदार जानकारी अपने इनबॉक्स में आपने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हो, यह सेवा बिलकुल फ्री है.

यह भी पढ़े:-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *