Interesting Facts about Tortoise in Hindi | कछुओं के बारे में 18 रोचक तथ्य

Amazing Facts about Tortoise in Hindi – कछुओं के बारे 18 रोचक तथ्य और जानकारी

इस दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र तक जिन्दा रहेने वाले मनुष्य सहित सभी जीवो की बात करे तो कछुआ का नंबर सबसे पहेले आता है. आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कछुओं के बारे में 18 रोचक तथ्य – Interesting Facts about Tortoise in Hindi.

कछुओं के बारे में 20 रोचक तथ्य - Interesting Facts about Tortoise in Hindi
Tortoise in Hindi

1. कछुआ धरती पर मोजूद सभी जीवो में सबसे पुराना है. यह इस धरती पर डायनासोर के खात्मे के कुछ सालो बाद से इस धरती पर मोजूद है. कछुए लगभग 200 मिलियन साल से इस धरती पर मोजूद है.

2. कछुए का वैज्ञानिक नाम Testudinidae है.

3. कछुए का उपरी भाग बहोत ही मजबूत होता है जो एक कवच की तरह काम करता है. इसके उपरी भाग को कैरपेस वही कछुए के निचले भाग को प्लैस्ट्रोन कहा जाता है.

4. वर्तमान में कछुए की 320 से भी ज्यादा प्रजातिया मोजूद है जिनमे से बहोत सारी प्रजातिया विलुप्ति की कगार पर खड़ी है.

5. कछुआ ही एक मात्र एसा जिव है जिनके दांत नही होते है. कछुए के मुंह में एक प्लेट जैसा हड्डी का टुकड़ा होता है जिनकी मदद से वो खाने को चबा सकता है.

6. जमीन पर रहेने कछुए शाकाहारी होते है वही पानी में रहेने वाले कछुए मछली खाकर अपना गुजारा करते है.

7. सभी रेंगने वाले और कवच वाले जिव, जो Cheloni परिवार से तालुक रखते है उनको Turtle कहा जाता है वही स्थानीय कछुए को Tortoise in Hindi कहा जाता है.

8. अगर कछुए के दिमाग को उनके शरीर से काट दिया जाए तो भी यह 6 महीने तक जीवित रहे सकता है.

9. कछुए लंबे समय तक अपनी साँस बंध करके रख सकते है, जबभी उनको खतरा महेसुस होता है तब कछुआ अपने शेल के अन्दर छिप जाते है.

कछुओं के बारे में 20 रोचक तथ्य - Interesting Facts about Tortoise in Hindi
Tortoise in Hindi

10. कछुए के उपरी कवच से पता लगाया जा सकता है की यह कछुआ कोनसे वातावरण में जीने वाला है. जो कछुआ धुप में रहेता है उनका शेल यानि की कवच हल्का होता है वही ठंडे प्रदेश में रहेने वाले कछुए का कवच गहेरे रंग का होता है.

11. कछुए का कवच बहोत ही मजबूत होता है. यह कवच गोली, कुत्ते, और मगरमच्छ का भी सामना कर सकता है.

12. कछुए का कवच करीब 60 हड्डियों से मिलकर बना होता है जो सभी आपस में एक दुसरे के साथ जुडी हुई होती है. इसी लिए यदि इस कवच को तोडना है तो उनके वजन से करीब 200 गुना ज्यादा वजन और कई हजार किलो का प्रेशर होना चाहिए.

13. कछुआ आमतौर पर कोई भी आवाज नहीं निकालता है लेकिन सेक्स के दौरान यह फूफ-फूफ जैसी आवाज निकालता है, उनकी यही आवाज से जोरासिकपार्क मूवी में डायनासोर की आवाज ऐड की गई थी.

14. मादा कछुआ एक बार में 1 से 30 अंडे देती है. अंडे से बच्चे निकलने में 4 से 5 महीने लगते है.

15. अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीप में कछुआ पाया जाता है.

16. अब कछु के प्रजातिया विलुप्त हो रही है इसकी वजह से उनके बचाव के लिए हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिन के रूप में मनाया जाता है.

17. सर्दी के दिनों में कछुए निष्क्रिय हो जाते है और कई महीनो तक बिना कुछ खाए पिए एक ही स्थिति में पड़े रहेते है.

18. Hawksbill नामक समुद्री कछुआ सिर्फ एसे ही जीवो को खता है जो जहेरिले होते है.

यह भी पढ़े:

  1. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी
  2. हिमतेंदुओ के बारे में रोचक तथ्य
  3. खरमोर पक्षी के बारे में रोचक तथ्य
  4. तास्मानिया टाइगर कैसे खत्म हुआ?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *