यह बात सभी को पता ही है की लीवर मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लीवर हमारे शरीर में कई तरह के कार्य करता है. हमारे शरीर में त्वचा के बाद दूसरा सबसे बड़ा अंग लीवर ही है. तो आज इस आर्टिकल में हम लीवर के कार्य के बारे में जानकारी और कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करने वाले है.
1. लीवर मानव शरीर का सबसे प्रमुख अंग है इसको हिंदी में यकृत कहा जाता है.
2. लीवर हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म को नियंत्रित करता है.
3. ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से लीवर ख़राब होता है.
4. हमारे शरीर में मोजूद रक्त का 10 प्रतिसद रक्त लिवर में ही मोजूद होता है.
5. लीवर का वजन 1.3 से 1.6 किलोग्राम के करीब होता है.
6. लीवर का रंग लाल या भूरे रंग का होता है.
7. लीवर हमारे शरीर में मोजूद सभी तरह के जहरीले राषायण को फ़िल्टर करके बहार निकालदेता है.
8. लीवर हमारे शरीर में 300 से भी ज्यादा तरह का काम करता है.
9. हमारे शरीर में लीवर ही एक मात्र एसा अंग है जो फिर से उत्पन्न हो सकता है. सन 2009 के जर्नल ऑफ़ सेल फिजियोलोजी के एक अध्ययन से यह बात पता चली थी की अगर कोई भी इन्सान अपने लीवर का थोडा सा भी हिस्सा दुसरे इन्सान को दान करता है तो सिर्फ 2 हप्तो में ही लीवर अपने मूल रूप में आजाता है.
10. हार्मोन के टूटने में भी लीवर बहोत ही ज्यादा मददरूप होता है.
11. हमारे मस्तिष्क का परफॉरमेंस भी लीवर पर ही निर्भर करता है. क्यूंकि लीवर ही हमारे दिमाग के लिए जरुरी प्लाज्मा ग्लूकोज और अमोनिया के स्तर को नियंत्रित करता है. दुसरे शब्द में यह कहे सकते है की यदि आपको दिमाग सही रखना है तो लीवर को स्वस्थ रखना बहोत ही जरुरी है.
12. लीवर कोलेस्ट्रो के स्तर को भी निर्धारित करता है. इसके अलावा जो दवाई हम खाते है वो भी सबसे पहेले लीवर में ही जाती है और इसके बाद लीवर यह तय करता है की यह दवा शरीर के स्वीकारने के योग्य है. यानि की लीवर के बिना हम दवाई भी नहीं खा सकते है.
दोस्तों, लीवर हमारे शरीर का एक बहोत ही महत्वपूर्ण अंग है इस लिए हमको लीवर की सलामती का ख्याल रखना चाहिए. यदि आपको Information and facts about liver in Hindi – लीवर के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा share करे.
यह भी पढ़े:-
महिलाओ का दिमाग पुरुषो से तेज क्यों होता है?
आँखों के बारे में रोचक तथ्य
खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?