The Most Dangerous Trees in the World | दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़
दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ | The Most Dangerous Trees in the World
क्या आप सोच सकते हो की एसे भी पेड़ मोजूद है जो 250 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से आप पर बिज फेंकते है. वैज्ञनिको के हिसाब से 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा पेड़-पौधे हमारी धरती पर मोजूद है यह एक तरह से बहोत अच्छी बात है क्यूंकि यह हमारी धरती को साफ रखते है हमें फल, अनाज और सुद्ध हवा देते है लेकिन क्या आप जानते है कि धरती पर कुछ ऐसे पेड़ पाए जाते हैं, जो कि आपकी जान तक ले सकते हैं .
कभी-कभी पेड़-पौधे विलन भी बन जाते है. कोई पेड़ आपको गरमी से राहत देते है तो कोई पेड़ आपकी जान भी ले सकते है. जी हाँ आज हम आपको कुछ ऐसी ही पेड़ों की प्रजातियों के बारे में बता रहे है जो बेहद खतरनाक (Dangerous)Trees है. आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर.
दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ | The Most Dangerous Trees in the World
1) पोषमवुड(Hura crepitans)
2) मेंचिलिन(Manchineel tree)
3) सेब का पेड़(Apple Tree)
4) सेर्बेरा ओडोलम(Cerbera odollam)
5) चेरी का पेड़(Cherry Tree)
चलिए अब बात करते है विस्तार से दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ के बारे में
पोषमवुड(Hura crepitans)
इस पेड़ को Sandbox Tree भी कहा जाता है. यह पेड़ करीब 130 फीट उंचा होता है और पुरे पेड़ पर कांटे होते है जो आपको चेतावनी देता है की आप इस पेड़ से दूर रहे. लेकिन सिर्फ कांटे की वजह से ही यह पेड़ खतरनाक नहीं है. इस पेड़ का एक दूसरा पहेलु भी है जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगा. इस पेड़ का हरेक हिस्सा खतरनाक है और इस पेड़ पर आप स्क्रेत्च करते हो तो लिक्विड निकलता है जो अगर आपकी आँखों में गिरा तो आप अंधे हो सकते हो.
इसके आलावा इसका फल होता है जो पाक जाने पर बम की तरह ब्लास्ट होता है और इसमें से 250 किलोमीटर/घन्टे की रफ़्तार से बिज निकलते है जो चारो और गिरते है. यह बिलकुल बन्दुक की गोली की तरह ही है. अब आप खुद ही सोचो अगर आपको इस्तनी स्पीड से इस पेड़ के बिज लगे तो आपकी क्या हालत होगी.
मेंचिलीन नामक का यह पेड़ फ्लोरिडा, कैरेबियन सागर के आस-पास पाया जाता है. आपको जानकर हेरानी होगी की इस पेड़ को दुनिया का सबसे खतरनाक पे के मामले में ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में शामिल किया गया है. इस पेड़ के पत्ते भी नुकीले होते है और इस पर apple जैसे ही फल आते हे और स्वाद में भी सेब की तरह ही लगता है लेकिन इसे खाने से कई सारे लोगो की मोत हो चुकी है.
जहा जहा यह पेड़ पाए जाते है वहा-वहा सरकार ने लोगो को इस पेड़ से दूर रखने के लिए इस पेड़ पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए है. ऐसे बहोत सारे केस सामने आये है की बारिस के वक्त लोग जब इस पेड़ के निचे खड़े रहेते है तब इस पेड़ पर बारिस की बुँदे गिरने से एसिड का रूप ले लेती है और यह आपकी चमड़ी पर गिरने पर लाल चमठे हो जाते है और ज्यादा देर तक वहा रुकने से आप बेहोस भी हो जाते हो.
तो कभी भी आपको चेतवनी का बोर्ड वाला एसा पेड़ दिखे तो इससे दूर रहेना इसमें ही आपकी भलाई है.
सेब का पेड़(Apple Tree)
हम सभी ने सेब तो देखे ही है, और हम जानते है की सेब एक बहोत ही फायदेमंद फल है लेकिन क्या आप जानते हो की अगर सावधानी से इसे खाया न जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है. सेब के पेड़ और पत्तो पर भयानक राशायन होता है Cyanide में बदल जाता है.
अब आपके मन में सवाल होगा की अगर सेब का पेड़ इतना भयानक रशायन बनता है तो सेब खाना भी खतरनाक की होगा? हा, सेब की डालिया और पत्ते से कई ज्यादा भयानक रशायन सेब के बिज में मोजूद होता है और अगर ज्यादा मात्रा में आप सेब के बिज खा लेते हो तो आपकी जान जा सकती है.
सेर्बेरा ओडोलम(Cerbera odollam)
अगर आपको एसा पेड़ दिखे जिस पर सफ़ेद फुल और हरे-हरे गोल फल हो तो तुरंत ही इस पेड़ से दूर चले जाना. इस पेड़ को “सुसाइड ट्री” के नाम से भी जाना जाता है. यह पेड़ मुख्य रूप से भारत और एशिया के कई और देशों में पाया जाता है. इस पेड़ पर एक खतरनाक फल उगता है जो बेहद ही जहेरिला होता हे जिसे खाने पर उल्टियां होने लगती है और हार्टबीट बढ़ जाती है और कुछ ही समय बाद इंसान की जान चली जाती है.
यह फल देखने में भी बेहद खुब सूरत लगता है लेकिन इस फल का जहर बेहद ही घातक होता है. यह तो थी सिर्फ इसके फल की बात, इसके फल के आलावा इस की डालियों, पत्ते और फुल पर अलग-अलग प्रकार के जहेरिले रशायन पाए जाते हे जो इन्सान के लिए बेहद ही खतरनाक है इस लिए एसे पेड़ के आसपास भी नहीं जाना चाहिए.
चेरी का पेड़(Cherry Tree)
में वो ही चेरी की बात कर रहा हु जो बेहद ही टेस्टी होती है और केक में पाई जाती है. यह चेरी तो टेस्टी ही होती है पर इसका पेड़ जो है वो बेहद ही खतरनाक होता है. सेब के पेड़ की तरह इस पर भी जहेरिले रशायन होते है जो Cyanide में बदल जाता है. सबसे ज्यादा केमिकल चेर्री के पत्ते में ही होते है अगर कोई जानवर या इन्सान इस चेरी के पत्ते को गलती से भी खा लेता है तो उसे तुरंत ही उलटी, साँस लेने में तकलीफ होती है.
इसके आलावा इसके पत्ते को तोड़ने से इसके अंत में जो लिक्विड होता है वो आपकी चमड़ी पर गिरने से आपके शरीर पर तुरंत ही लाल-लाल रेसिस होने लगेगा. इसी लिए एसे पेड़ से दूर रेहेने में ही हमारी भलाई है.
उम्मीद है आपको दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ | The Most Dangerous Trees in the Worldआर्टिकल की बाते समाज आई होगी क्यूंकि नेचर जितना सुन्दर है उतना खतरनाक भी है तो एसी खतरनाक वनस्पति से दूर रहने में ही हमारी भलाई है.
Read also: