African savanna in Hindi – सवाना के बारे में रोमांचक जानकारी
सवाना एक एसा क्षेत्र है जहाँ पर बहुत ही शुष्क मौसम होता है. यह क्षेत्र जंगल और घास के मैदान के बीच में होता है. दुनिया में अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और भारत में सवाना स्थित है पर सबसे बड़ा सवाना अफ्रीका में है जहाँ पर कई सारे जंगली जानवर और कई तरह के पेड़ और पौधों कि प्रजातियाँ पाई जाती है.
चले जानते है African savanna in Hindi के बारे में और इसमें रहेने वाले वन्यजीवों के बारे में.
1. अफ्रीका के सवाना में साल में दो मौसम आता है. एक मौसम बहुत ही शुष्क होता है जो अक्टूबर से मार्च तक चलता है, इस दौरान केवल चार इंच ही बारिश होती है. दूसरा मौसम गीला होता है जहाँ पर 25 इंच तक बारिश होती है.
2. African savanna in Hindi में शेर अपने समूह के साथ पाया जाता है, इस में पाए जाने वाले शेर 10 फिट तक लंबे होते है.
3. दुनिया का सबसे बड़ा जीवित स्तनधारी जीव अफ्रीकन हाथी भी इसी घास के मैदान में पाया जाता है.
4. दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार से दौड़ने वाले चित्ता भी सवाना में भारी मात्रा में देखने को मिलते है.
5. इसके अलावा ज़ैब्रा, Leopards, जिराफ, मगरमच्छ, Sea Horse, जंगली भेंस जैसे कई सारे जानवर भी सवाना में पाए जाते है.
6. सवाना के अन्य जानवर में बबुन, दीमक, शुतुरमुर्ग, कंगारू और सांप भी सामिल है.
7. African savanna in Hindi में सवाना पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक पर्यटक स्थान है पर यह जगह खतरों से खाली नहीं है.
8. North America के सवाना में बहोत ही भारी मात्रा में ओक प्रजाति के पेड पाए जाते है जो 1000 साल से भी ज्यादा साल तक जीवित रहेते है.
9. ऑस्ट्रेलिया में भी एक सवाना है, यहाँ पर मुख्य रूप से निलगिरी के पेड़ उगते है.
10. अफ्रीकन सवाना में मासाइ जाती के लोग रहते है जो यहाँ पर 16वि सदी से रहते आए है. Marvel की Black Panther movie में कुछ costume इन्ही लोगो से inspire होकर लिया गया था.
11. लगभग आधे अफ्रीका को सवाना माना जाता है.
12. सवाना में कई तरह के पेड़-पौधे की प्रजातिया पाई जाती है जिनमे लेमन ग्रास, रोड्स ग्रास, स्तर ग्रास, बबुल के पेड़ और कटहल के पेड़ मुख्य है.
उम्मीद है आपको सवाना के मैदान के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about the African savanna in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा. यदि इस आर्टिकल के लिए आपके मन में कोई सवाल या सुजाव हो तो हमे जरुर बताना.
यह भी पढ़े:-