Android रूट क्या है?-What is Android Root in Hindi?
जब कोई Company एक Software बनाता है तो इसके साथ कुछ Limitations भी add कर देता है ताकि इसका कोई गलत इस्तमाल ना कर सके. जब भी हमारे पास कोई भी नया फ़ोन आता है तो इसको इस्तमाल करने के लिए Restriction लगे हुए होते है जिसकी वजह से आप नए features का इस्तमाल नहीं कर सकते हो. यदि आपको Advanced features का इस्तमाल करना है तो अपने मोबाइल को Root करना पड़ेगा.
असं भाषा में कहे तो Android Root करना एक एसा process है जिसको हम अपने स्मार्टफोन को Extra Power दे रहे है जिसकी बदोलत रूट करने के बाद हम हमारे फ़ोन का Android Version बढ़ा सकते है और इसको Advanced भी बना सकते है.
Android Phone को Root करने के फायदे
Root करने के कई सारे फायदे होते है. जिसके बारे में निचे बताया गया है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Android रूट क्या है? मोबाइल रूट के बारे में जानकारी, फायदे और नुकसान – What is Android Root in Hindi? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे.
यह भी पढ़े:-