Amazing Facts about Kuwait in Hindi – कुवैत के बारे में 20 रोचक जानकारी
Kuwait in Hindi पश्चिम एशिया का एक देश है जिसका कुल क्षेत्रफल करीब 17, 818 वर्गकिलोमीटर है. इस देश की राजधानी कुवैत सिटी है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है. कुवैत की सीमओं और इराक और सऊदी अरब के साथ जुडी हुई है. आज के इस आर्टिकल में हम कुवैत के बारे में 20 मजेदार तथ्य – Interesting Facts about Kuwait in Hindi बताने वाले है.
1. कुवैत नाम अरीब शब्द “कूट” से लिया गया है जिसका मतलब होता है किला.
2. कुवैत का राष्ट्रिय पक्षी बाज है.
3. Kuwait in Hindi एक एसा मुस्लिम देश है जिसकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत मानी जाती है. पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था के मामले में कुवैत का 57वा नंबर आता है और प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में दुनिया का 23वे नंबर का देश है.
4. कुवैत की अधिकारिक जनसँख्या मुस्लिम है जिसके कारन यहाँ पर शराब बेचना और ख़रीदा दो ही गैरक़ानूनी है.
5. पूरी दुनिया में ऊंट की रेस शुरू करने वाला पहेला देश कुवैत ही था जिसने सन 2006 में रेस की शुरुआत की थी.
6. Kuwait in Hindi का तेल भंडार विश्व का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है जिसकी खोज सन 1934 में हुई थी.
7. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत currency कुवैत की ही है जिसके 1 दीनार की कीमत भारत के 233 रुपए होती है.
8. कुवैत में यदि आप किसी महिला को कोई Gift देना चाहते हो तो वो महिला आपके पास वो गिफ्ट लेने के लिए नहीं आ सकती बल्कि उसकी जगह पर उसके माता – पिता या उसका भाई आएगा.
9. कुवैत के ज्यादातर आय का स्त्रोत पेट्रोलियम ही है.
10. कुवैत का 60 प्रतिसद oil एशिया में नियात होता है.
11. फाल्कन प्रजाति का बाज पक्षी कुवैत में सभी जगह पर पाया जाता है. फाल्कन बाज Kuwait in Hindi का राष्ट्रिय पक्षी है.
12. एक समय पे कुवैत भी ब्रिटिश का गुलाम था जिसको 19 जून 1961 को स्वतंत्रता हांसिल हुई थी.
13. कुवैत में बहोत ही ज्यादा गर्मी पड़ती है. कुवैत का तापमान 53 Celsius तक पहुच जाता है.
14. कुवैत एक मुस्लिम देश है पर फिर भी रमजान के महीने में कुवैत में सार्वजिनक रूप से दिन के उजाले में पीना, तेज संगीत बजाना और नृत्य करना गैर क़ानूनी है.
15. कुवैत में पिने लायक मीठे पानी का स्त्रोत नहीं है इसी वजह से वो लोग पानी के लिए Desalination भरोसे करते है.
16. कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी समुद्र तल से मात्र 43 फीट की ऊंचाई पर है.
17. सन 2005 में कुवैत की महिलाओ को पूर्ण रूप से राजनितिक अधिकार प्रदान किए गए थे.
18. Kuwait in Hindi की अधिकांस आबादी तटीय इलाको में रहेती है.
19. कुवैत में कोई भी रेलवे नहीं है.
20. कुवैत एक एसा पहेला खाड़ी देश है जिसने एक संविधान और संसद की स्थापना की.
यह भी पढ़े:-