Amazing Facts about Heart in Hindi | ह्रदय(दिल) के बारे में 23 रोचक तथ्य और जानकारी

ह्रदय(दिल) के बारे में रोचक जानकारी | Interesting Facts about Heart

ह्रदय(दिल) के बारे में 23 रोचक तथ्य और जानकारी | Amazing Facts about Heart in Hindi

1. Heart हमारे शरीर का एक अनमोल अंग है जो बिना किसी आराम के 24 घंटे लगातार काम करता रहेता है. पर हमारी ख़राब आदतों की वजह से यह बीमार हो जाता है.

2. हमारा दिल तब से काम करना शुरू कर देता है जब हम अपनी माँ के पेट में 4 हप्ते के हो जाते है ओत तब से लेकर मृत्यु तक यह लगातार अपने शरीर में खून को साफ करता रहेता है.

3. क्या आपको पता है की एक ओसतन व्यक्ति का ह्रदय 1 मिनिट में 72 बार धडकता है. इस हिसाब से पुरे साल में हमारा दिल 3 करोड़ 60 लाख बार धड़कता है.

4. हमारा ह्रदय इतने दबाव से खून को पम्पिंग करता है की अगर इसको दिल से बहार लाकर पंप किया जाए तो हमारा खून करीब 30 मीटर तक ऊँचा उड़ेगा.

5. अगर दिल को शरीर से अलग कर दिया जाए तब भी यह तब तक धडकता रहेगा जब तक उसको पर्याप्त मात्रा में ओक्सीजन मिलती रहेगी क्यूंकि दिल का खुद का विद्युत आवेग यानी की Electrical Impulse होता है.

6. हमारे ह्रदय का वजन करीब 350 ग्राम तक होता है. हमारा दिल 12 सेमी लम्बा, 8 सेमी चौड़ा और 6 सेमी तक मोटा होता है.

7. अक्सर सभी ने यह सुना होगा की हमारा दिल शरीर की Left या Right साइड में होता है पर यह सच नही है. हमारा दिल छाती की बिचमे होता है पर left की साइड थोडासा झुका हुआ होता है.

8. एक वैज्ञानिक रीसर्च से पता चला है की सबसे ज्यादा हार्टअटैक सोमवार के दिन ही आता है क्यूंकि Sunday के छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह फिर से काम का तनाव आ जाता है.

9. जो लोग भोजन में मासाहारी खाने के उपयोग करते है उनको शाकाहारी भोजन लेने वाले लोगो के मुकाबले 19% हार्टअटैक ज्यादा आता है.

10. अगर शरीर में कही भी तनाव पड़ता है तो इसकी खामियाजा ह्रदय को ही भुगतना पड़ता है.

11. एक रिपोर्ट में पता चला है की जो लोग ज्यादा तरल, जल्दी न पचने वाला खाद्य, और बीडी, तम्बाकू, शराब जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करता है उनलोगों को दुसरे लोगो की तुलनामे में हार्टअटैक की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है.

12. क्या आपको पता है की हमारा ह्रदय पुरे शरीर में खून को साफ करके पहोचाने के लिए सिर्फ 15 सेकंड का ही समय लेता है. यानी की शरीर में आने वाले खून को साफ़ करता है और इसके बाद बाकी अंगो तक पहोचाता है वो भी सिर्फ 15 सेकंड्स में. Unbelievable !

ह्रदय(दिल) के बारे में 23 रोचक तथ्य और जानकारी | Amazing Facts about Heart in Hindi

13. महिलाओ और पुरुषो के ह्रदय रोग के लक्षण अलग होते है. जब भी किसी भी महिलाओ को अपने रोजिन्दे काम करने में अचानक से थकान और तनाव के साथ-साथ पेट दर्द या कमर दर्द ओए छाती के बीचो बिच दर्द होना शुरू हो जाता है और कुछ देर बाद दर्द चला जाए और फिर से दर्द होने लगे तो डॉक्टर को जरुर दिखाना चाहिए है क्यूंकि यही महिलाओ के शरीर में हार्टअटैक के लक्षण है.

14. ओरतो का दिल मर्दों के मुकाबले प्रति मिनिट 8 बार ज्यादा धडकता है.

15. जो लोग एक हप्ते में 3 बार सेक्स करते है उनको हार्टअटैक आने की संभावना 50% कम हो जाती है क्यूंकि की सेक्स करने से शरीर में खून का प्रचार तेज हो जाता है.

16. अगर इन्सान सहित जमीन पर मोजूद सारे जीवो के ह्रदय के बारे में बात करे तो शरीर के हिसाब से कुत्तो का ह्रदय सबसे बड़ा होता है.

17. हमारा दिल आँख में पाई जाने वाली कोर्नीया सेल को छोड़कर हमारे शरीर में मोजूद 75 ट्रिलियन  सेल्स को खून पहोचाता है.

18. अमेरिका सहित western देशो में ज्यादातर मौत ह्रदयरोग के कारन ही होती है और इसके पीछे की वजह है वहा के लोगो की लाइफस्टाइल.

19. 7 घन्टे से कम नींद ओर देर रात तक जागने वाले लोगो को दिल की बीमारी होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

20. आंकड़ो के हिसाब से 90% हार्टअटैक रात को 3 से 4 बजे के बिच में ही आते है.

21. अगर आप सोते वक्त 1 ग्लास पानी पीकर सोते हो तो आपको हार्टअटैक आने का खतरा कम हो जाता है.

22. डार्क चोकलेट खाने से दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

23. हमारा दिल एक दिन में इतनी सारी ऊर्जा पैदा करता है की अगर इस ऊर्जा का उपयोग किया जाए तो एक ट्रक को 32 किलोमीटर तक खिंच सकता है और जीवन भर की सारी ऊर्जा का इस्तमाल किया जाए तो चाँद पर पहोच कर वापिस भी आ सकते है.

ऊमीद है आपको ह्रदय(दिल) के बारे में 23 रोचक तथ्य और जानकारी | Amazing Facts about Heart in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो.

यह भी पढ़े:-

  1. Mobile पर बिताते है ज्यादा समय तो हो जाइए सावधान – सीर के पीछे निकल सकती है “नई” हड्डी 
  2. क्या आप भी अचानक नींद से उठकर हिल नहीं पाते? | जानिए क्यों होता है एसा
  3. क्यों बच्चो में तेजी से फ़ैल रहा है कैंसर? | How to Protect Your child from cancer
  4. खड़े हो कर पानी क्यूँ नहीं पीना चाहिए? | इससे शरीर पर क्या अशर पड़ता है?
  5. दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य | Relation Between Intellect & Brain
  6. नशे की लत कैसे लगती है? | नशा करने से क्या होता है?
  7. सुबह बिना ब्रश किए तुरंत पानी पिने से क्या होता है?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *