Facts about Atal Tunnel in Rohtang | रोहतांग पहाड़ियों में बनने वाली अटल टनल क्यों इतनी महत्वपूर्ण है कि इसका काम Lockdown में भी चल रहा है?
Facts about Atal Tunnel in Rohtang in Hindi
फिलहाल पूरी भारत सहित पूरी दुनिया का सारा काम काज corona virus के कहर के कारन रुका हुआ है. अगर भारत की बात करे तो पुरा भारत lockdownd किया गया है. सभी तरह के काम बन्ध है एसे मे भी एक एसा project है जो बिना रुकावट के चल रहा है.
जी हाँ, हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश की रोहतांग पहाडियों में बनने वाली Atal Tunnel के बारे मे जिसका काम तेजी से चल रहा है. कहा जाता है की यह दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग है.
इतनी बडी और विशाल टनल बनाने का एतिहासिक फेसला 3 जुन 2000 को लिया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के प्रधानमंत्री थे. इसी वजह से इस टनल को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से रखा गया है.
यह सुरंग बनने से मनाली और लेह की दुरी मे 46 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी.
क्या खासियत है इस विशाल टनल की?:-
1. यह Atal Tunnel 4000 करोड़ की लागत से बन रही है जिसका काम इस साल के अंत तक पुरा होने का अन्दाजा लगाया जा रहा है.
2. यह सुरंग 8.8 किलोमीटर लम्बी है.
3. यह 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची टनल है.
4. यह Atal Tunnel बनने से मनाली और लेह की दुरी मे 46 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी.
5. इसके कारन हिमाचल प्रदेश के सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों और लद्दाख के बिच सभी तरह के मौसम में सडक से यात्रा सरल हो जाएगी.
इससे पहले ठंड के दिनो में इन क्षेत्रों का संपर्क भारत के अन्य हिस्सो से 6 महिने तक पूरी तरह से खत्म हो जाता था.
6. इस Atal Tunnel की चौड़ाई 10.5 मीटर है और इसके दौनों और 1 मीटर का फुटपाथ बनाया जाएगा.
7. भारत की सैन्य ताकत के लिए भी यह टनल काफी महत्वपूर्ण है जिसके चलते भरतीय सेना शर्दियों के मौसम में भी आराम से लेह लद्दाख पहोच शक्ती है.
8. इस Atal Tunnel पर हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन की सुविधा मिलेगी.
9. हर 60 मीटर की दूरी पर आग बुझाने के लिए उपयोगी यंत्र मौजुद होगा.
10. हर 500 मीटर की दूरी पर आपातकालीन बहार निकलने के लिए सुविधा होगी.
एसी कईं तरह की सुविधा इस Atal Tunnel पर उपलभ्ध की जा रही है जो हमारे देश के लोगों को बेहद ही फायदेमंद साबित होगा.
उम्मीद है आपको रोहतांग पहाड़ियों में बनने वाली अटल टनल क्यों इतनी महत्वपूर्ण है कि इसका काम Lockdown में भी चल रहा है? आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस पोस्ट को सभी जगह शेयर जरुर करे.