अक्सर हम सभी को महिलाओ के बारे में एक बात तो पता ही है की वो बहुत ही ज्यादा बोलती है. लेकिन आज हम महिलाओ के बारे में एक बात ओर जानेंगे. जहाँ वैज्ञानिको ने रिसर्च से पता लगाया है की महिलाओ का दिमाग(Women brain) पुरुषों के दिमाग से ज्यादा सक्रिय होता है, ज्यादा एक्टिव होता है. चलिए जानते है पुरुषों की तुलना मे महिलाओ का मस्तिष्क (Women brain) अधिक सक्रिय क्यों होता है?
एक नए रिसर्च से यह बात पता चली है की महिलाओ का दिमाग पुरुषों की तुलना मे ज्यादा सक्रिय होता है. इसी वजह से यह निष्कर्ष निकालने में भी सहायता मिली है की महिलाए चिंता, डिप्रेशन, अनिंद्रा और खाने से संबंधित विक़ार के लिए अधिक संवेदनशील क्यों होती है.
इस रिसर्च में यह बात भी सामने आई की महिलाए(स्त्री) बहुत सारी चीजों में पुरुषों से आगे होती है. महिलाओ में पुरुषों की तुलना मे सहानुभूति, सहयोग, आत्मनिर्भरता, चीजों को कंट्रोल करना, मुसीबतों में अधिक धैर्य रखना इस तरह के सारे गुण पुरुषों की तुलना मे अधिक होते है.
इस रिसर्च से यह बात भी पता चली की महिलाओ का दिमाग पुरुषों के दिमाग से ध्यान केन्द्रित करने के मामले में, तनाव के मामले में और भाव के मामले में भी कई ज्यादा आगे है. यह तो हमको पता चल गया की महिलाओ का दिमाग पुरुषों की तुलना मे ज्यादा आगे है, लेकिन महिलाओ का दिमाग पुरुषों की तुलना मे ज्यादा तेज क्यों है? Why Women brain are more powerful than men in Hindi?
1. महिलाओ का मस्तिष्क पुरुषों की तुलना मे काफी अधिक सक्रिय होता है, विशेष रूप से उनकी Focus करने क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है. एसा इस लिए होता है क्यूंकि महिलाओ के दिमाग में प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स Focus के साथ और लिम्बिक सिस्टम चिंता और मनोदशा के साथ जुड़े हुए होते है.
2. इस रिसर्च में यह बात भी पता चली है की ओसतन महिलाए पुरुषो के मुकाबले ज्यादा नींद आति है इस वजह से भी उनका दिमाग काफी तेज और चकोर रहेता है.
3. महिलाओ के दिमाग में फ्लूडड का प्रवाह ज्यादा होता है यही कारन है की उनका दिमाग कई सारे क्षेत्रो में हम पुरुषो की तुलनामे काफी एक्टिव और आगे होता है.
4. महिलाओ में पुरुषो की तुलनामे धैर्य शक्ति बहोत ही ज्यादा होती है यह भी एक वजह है की स्त्रिओ का दिमाग ज्यादा तेज होता है.
5. पुरुषो की तुलनामे स्वस्थ महिलाओ के दिमाग में कोई खास बदलाव नहीं होता है. पर ROI यानि की Region of Interest 65 बेसलाइन और 48 एकाग्रता वाले क्षेत्रो पर बढ़ा हुआ होता है. इसी वजह से महिलाओ पुरुषो के मुकाबले अधिक एकाग्रता से काम कर सकती है.
6. महिलाओ में अल्जाइमर रोग, डिप्रेसन और घबराहट संबंधी विकार होने की अधिक संभावनाए होती है क्यूंकि पुरुषो की तुलनामे महिलाओ के दिमाग में बहोत ही अधिक रक्त प्रवाह होता था.
7. महिलाओ को पुरुषो की तुलनामे करीब 20 मिनिट ज्यादा नींद की जरुरत होती है, तब जाकर दुसरे दिन वो फ्रेश होकर काम कर सकती है.
8. महिलाओ का दिमाग पुरुषो की तुलनामे जल्दी जवान हो जाता है करीब 3 साल पहेले, इसी वजह से महिलाए पुरुषो की तुलनामे कम उम्र में ही समजदार हो जाती है.
आपको यह भी रोचक लगेगा:-