18 Interesting Facts about Mongoose in Hindi | जाने सांप के सबसे बड़े दुश्मन के बारे में रोचक तथ्य

Amazing Facts about Mongoose in Hindi – नेवलों से जुड़े 18 रोचक तथ्य और जानकारी

जाने सांप के सबसे बड़े दुश्मन के बारे में रोचक तथ्य - 18 Interesting Facts about Mongoose in Hindi
Mongoose in Hindi

नेवला एक मांसाहारी स्तनधारी जानवर है जो हरपेस्टीडाए (Herpestidae) परिवार का सदस्य है. नेवले की 33 ज्ञात प्रजातिया है जो एशिया और अफ्रीका महाद्वीप के लगभग सभी देशो में पाई जाती है. आमतौर पर यह जिव जाडियो में ही छिपा रहेता है, इसी वजह से यह जिव ज्यादातर गाँव में ही देखने को मिलता है. भारत में इस जिव को नेवला, न्योल और घुस जैसे नामो से जाना जाता है.

Interesting Facts about Mongoose in Hindi – नेवलों से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी 

 Interesting Facts about Mongoose in Hindi - नेवलों से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
Mongoose in Hindi

1. नेवला एक छोटासा जिव है जो दिखने में बड़े चुंहे जैसा लगता है और सांप का जानी दुश्मन भी है.

2. नेवले कद में छोटेसे होते है लेकिन ऊर्जा से भरपूर होने की वजह से वो सांप को मार सकते है.

3. यह बात तो हमको पता है की नेवला सांप के साथ लड़कर उसको मार सकता है लेकिन क्या नेवला जहरीला होता है? नहीं नेवला जहरीला नहीं होता है पर उसके शरीर की बनावट कुछ एसी होती है की वो जहरीले सांप के साथ लड़ते समय कुछ समय तक उसके जहर को सहन कर सकता है.

4. नेवले और सांप की लड़ाई में सांप के डंसने पर भी नेवला मरता क्यों नहीं है? क्यूंकि नेवले के शरीर के अंदर एसिट्लोक्लिन रिसेप्टर्स होता है जो उसको सांप के जहर से बचाता है. इसके अलावा नेवले के DNA में आल्फा और बीटा जैसे ब्लोकर्स होते है जो सांप के जहर के साथ क्रिया नहीं करते है जिसके कारन सांप का जहर निष्क्रिय हो जाता है.

लेकिन नेवला सांप की सभी प्रजातियो से नहीं बच सकता है, वो केवल न्यूरोटोक्सिक विष वाले सांपो से ही बच सकता है जिनमे नाग, करैत, किंग कोबरा आदि साप आते है. मगर नेवला हेमोटोक्सिक विष वाले सांप से बच नहीं सकता है क्यूंकि इन सांपो के जहर का असर नेवले पर भी एसा ही होता है जैसा अन्य जानवर और इन्सानों पर होता है. इस प्रजाति के सांपो में रसेल वाइपर और पिट्स वाइपर जैसे सांप आते है.

5. नेवला आकार में छोटा होता है. दुनिया का सबसे छोटे कद का नेवला केवल 10 इंच का ही है जिसका वजन 300 ग्राम तक होता है. इस नेवले को बोना नेवला कहा जाता है.

6. नेवला 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकता है.

7. नेवला अपने आहार में छोटे पक्षी, चुंहे, मेंढक, अंडे और सांप को खाता है. यह मनुष्य की तरह ही अंडे को फोड़ कर खाता है.

8. Mongoose in Hindi सहवास के लिए गिगलिंग ध्वनि उत्पन्न करता है जिसका मतलब होता है की वो सहवास के लिए तैयार है.

9. सहवास के बाद मादा नेवला 3 से 4 बच्चो को जन्म देती है और सभी बच्चे जन्म के समय अंधे होते है लेकिन 2 हप्तो बाद बच्चे देखने लगते है.

10. जन्म के समय नेवले के बच्चो का वजन 20 से 25 ग्राम होता है.

11. क्या आपको पता है की ज्यादातर नेवले अपना खुद का घर नहीं बनाते है बल्कि चुंहो या खरगोस द्वारा बनाए गए घर में रहेते है.

12. नेवला झुंड में ही रहेना पसंद करता है, उनके झुंड में 50 या इससे भी अधिक नेवले होते है.

13. नेवले के झुंड को पेक्स के नाम से जाना जाता है.

14. क्या आपको पता है की अमेरिका के चिड़ियाघर में नेवलो को रखना गैर क़ानूनी है क्यूंकि वो लोग एसा मानते है की नेवलों के कारन वेस्टइंडीज और हवाई में विनाश हुआ था.

15. नेवले जब भी शिकार करते है तब शिकार का कुछ हिस्सा अपने बाकि सदस्यों के लिए घर पे ले जाते है.

16. क्या आपको पता है की मादा नेवला साल में सिर्फ एक ही बार संभोग करती है और बच्चे को जन्म देती है लेकिन यदि उनके वो बच्चे मर जाते है तो दूसरी बार भी संभोग करके बच्चे पैदा करती है.

17. जंगल में नेवलों की ओसतन आयु 6 से 10 साल तक की होती है वही चिड़ियाघर में वो 20 साल तक जीवित रहेते है.

18. ज्यादातर लोग Meerkat और Mongoose in Hindi को एक ही समजते है क्यूंकि यह दोनों दिखने में एक जैसे ही होते है और एक ही फॅमिली से belong करते है.

यह भी पढ़े:-

  1. भेडियो के बारे में यह बात सायद आप नहीं जानते होंगे
  2. Tasmanian डेविल के बारे में रोचक जानकारी 
  3. यह है दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ जो डायनासोर को भी खा जाते थे.
  4. जंगल के राजा शेर के बारे में दिलचस्ब जानकारी
  5. बारहसिंगा के बारे में रोचक तथ्य

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *