Facts about Badger in Hindi | बेजर के बारे में 23 रोचक तथ्य

Amazing Facts about Badger in Hindi – बेजर के बारे में रोचक तथ्य – बेजर या बिज्जू के बारे में मजेदार तथ्य

बेजर एक छोटासा स्तनधारी जानवर है जो वैसल परिवार का सदस्य है. बिज्जू दुसरे प्राणओ की तुलनामे लड़ाकू स्वाभाव के होते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेजर या बिज्जू के बारे में मजेदार तथ्य Badger in Hindi बताने वाले है.

बेजर या बिज्जू के बारे में मजेदार तथ्य - Interesting Facts about Badger in Hindi


Interesting Facts about Badger in Hindi

1. बेजर की 11 प्रजातिया है जिनमे यूरेशियन बेजर, हनी बेजर और अमेरिकी बेजर का समावेस होता है.

2. अमेरिका में पाए जाने वाला बेजर हमेशा एकांत में ही रहेना पसंद करता है जबकि अन्य प्रजाति के बेजर 2 से लेकर 15 के झुंड में पाए जाते है.

3. बेजर अमेरिका के अलावा आयरलैंड, ब्रिटेन, अफ्रीका, रूस, चीन, जापान, तुर्कमेनिस्तान और भारत में पाया जाता है.

4. यूरोपियन बेजर अमेरिकन बेजर और हनी बेजर से बड़ा होता है.

5. Badger का वजन लगभग 10 से 12 किलोग्राम और लम्बाई करीब 3 फीट तक की होती है.

6. बेजर की गिनती Sloth की तरह आलसु जानवर में की जाती है जो धीमी गति से चलता है.

7. बेजर सूखे मैदान, रेगिस्तान, घास के मैदान और समुद्री चट्टानों में रहेना पसंद करते है.

8. इन्सानों और जंगली जानवरों द्वारा शिकार और जल वायु परिवर्तन के कारन इस जिव की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है.

9. रूस जैसे देश तो आज भी बेजर को मारकर खा रहे है.

10. बेजर सर्वभक्षी जानवर है जो अपने आहार में फल, फुल, पौधे, कीड़े, गिलहरी, चुन्हा, सांप और खरगोश का समावेश होता है. कभी-कभी वो कब्र खुदकर इन्सानों के मुर्दे को भी खाता है.

11. हनी बेजर प्रजाति के जिव सभी बेजर में सबसे खूंखार, निडर और चालाक होते है.

12. हनी बेजर इन्सानों की तरह planning करता है और इसके बाद किसी भी समस्या से आसानी से बहार निकल सकता है. इसी वजह से हनी बेजर को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे चालाक और खूंखार जानवर के रूप में सामिल किया गया है.

13. हनी बेजर दिखने में नेवले और भालू का मिलाजुला रूप लगता है.

14. हनी बेजर खुद का घर नहीं बनाता है बल्कि सीयार, लोमड़ी जैसे जानवर को अपने ही घर से बहार निकालकर उस पर कब्ज़ा कर लेता है.

15. बेजर के पैर पर पांच नुखिले और मजबूत नख होते है जिसकी मदद से वो 20 से 30 फीट तक की सुरंग बहोत ही आसानी से खुद लेता है.

16. भेडिये और भालू जैसे जंगली जानवर बेजर के प्राकुतिक दुश्मन है जो इसका शिकार करते है.

17. यह चमगादड़, कोआला और पांडा की तरह ज्यादातर रात को ही सक्रिय होता है.

18. आमतौर पर बेजर सालभर संभोग करते है लेकिन हर साल केवल एक ही बच्चा पैदा होता है.

19. बेजर का गर्भावस्था का समय 7 से 8 हप्तो का होता है.

20. ज्यादातर बेजर के बच्चे जनवरी से मार्च के बिच ही जन्म लेते है.

21. इस प्राणी के लड़ाकू स्वाभाव, मोटी चमड़ी के कारन ज्यादातर जंगली जानवर इससे दूर ही रहेना पसंद करते है.

22. बेजर की मोटी चमड़ी इसको जंगली जानवरों से तो बचा लेती है पर वो इन्सानों से अपने आप को नहीं बचा पाता है. इसकी चमड़ी की बहोत सारी किंमत होने की वजह से लोग इसका शिकार करते है.

23. बेजर का ओसतन जीवनकाल 15 से 20 साल का होता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *