üDassault Mirage 2000 ने पहली उड़ान 10 मार्च 1978 को भरी थी.
üइसे जुलाई 1984में फ़्रांस वायुसेना में शामिल किया गया था. üइस जहाज को Dassault Aviation कंपनी ने बनाया था जो कि एक फ्रांस की कंपनी है.
üमिराज 2000परभारत का बहुत ही ज्यादा विश्वास है क्योंकि मिराज 2000 ने कई बार भारत को पहेले भी युद्ध जीतने में मदद की हे.
üइस जहाज की अधिकतमगति 2,000 किमी प्रति घंटेकी है.
üDassault Mirage 2000 का उपयोग फ्रांसीसी वायु सेना, भारत की वायुसेना, ब्राज़ील, कतर, पेरू, संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना, रिपब्लिक ऑफ चाइना एयर फोर्सजेसे कुछ ही देशो द्वारा किया जाता हे.
üDassault Mirage 2000 सिंगल पायलट और डबल पायलट दोनों में उपलब्ध है.
üफ्रांस ने इस जहाज को इस तरीके से बनाया है कि हम इसका इस्तमाल कठिन जगहों पर भी बमबारी करने के लिए कर सकते हे.
üजेसे की हम जानते हे की किसी भी विमान को उडान भरने के लिए बहोत ही ज्यादा रनवे की जरुरत पड़ती है लेकिन मिराज 2000 की यह विशेषता है कि यह बहुत ही कम यानी की 400 मीटर या इससे कम के रनवे से भी उडान भर सकता है.
üभारत के पास फिलहाल 36 सिगल सीटर और ४ डबल सीटर मिराज 2000 हे.
üDassault Mirage 2000 का रडार एक साथ दो से अधिक लक्ष्यों को टारगेट करने की क्षमता रखता और दुश्मनों के लिए इसके रडार को जाम करना असंभव है.
üइस जहाज में स्पेक्ट्रा सिस्टम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया हे जीके चलते दुश्मन इस जहाज का सही पता नहींलगा सकता हे और जहाज दुश्मन के इलाके से सुरक्षित निकल जाता है.
üइस विमान की एक खासियत यह भी है कि यह 2000 किमी प्रति घंटे की उड़ान के दौरान भी ड्राईवर की आवाज से नियंत्रण किया जाता हे क्योंकि इसके अन्दर आर्ट वॉयस रिकग्निशन सॉफ़्टवेयर का इस्तमाल किया गया हे.
üमिराज 2000 में दो इंजन का इस्तमाल किया गया हे ताकि एक खराब होने की स्थिति में दूसरे का इस्तेमाल किया जा सके. ü मिराज 2000 जब पूरी तरह से लोड हो जाता है तो यह 30 मिमी रॉकेट, कई अलग- अलग प्रकार की मिसाइलें और लेजर-गाइडेड बम लेकर उड़ सकता है.
üDassault Mirage 2000 की कीमत करीब 206 करोड़ के आसपास हे.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.