बहोत सारे लोगो को एक आदत सी बन गई होती है की जब भी बहार से आते हे तो फ्रीज खोल कर वहा ही खड़े हो कर एक ही घुन में अधि बोतल पानी पि जाते है. लेकिन क्या आपको पता है की खड़े हो करा पानी पिने शरीर को सिर्फ नुकसान ही पहोचता है. आज के इस आर्टिकल में में आपको बताने वाला हु की खड़े होकर पानी पिने से क्या नुकसान होते है. मानव शरीर जे जुड़े रोचक और दिलचस्ब तथ्य
खड़े होकर पानी पिने से होता है यह नुकसान
1. पाचनतंत्र
खड़े होकर पानी पिने से यह पानी सीधे जाकर पेट की दीवारों से टकराता है जिससे पेट के आसपास मोजूद अंग तो बुरी तरह से प्रभावित होते ही है इसके आलावा पाचनतंत्र कमजोर हो जाता है जिसकी वजह से खाना ठीक से हजम नहीं होता है और लंबे समय बाद आप कमजोर होने लगते हो. शरीर में बार-बार अशक्ति आने के पीछे भी यह ही बात जिम्मेदार हो सकती है.
2. जोड़ों का दर्द
खड़े होकर पानी पिने से घुटनों पर दबाव पड़ता है और इससे जुडी बीमारी की संभावना बन जाती है.इस आदत से आपके जोड़ो में हमेशा दर्द होने लगता है. इस लिए पानी का सेवन बेठकर और आराम से धीरे धीरे करना चाहिए.
3. किडनी की बीमारी
खड़े होकर पानी पिने से पानी बहोत ही तेजी से किडनी को बिना छुए ही निकल जाता है. जिससे खून में गंदकी जमा होने लगती है जिसकी वजह से किडनी ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है.
4. प्यास नही बुझती
हमेशा बैठकर ही पानी पीना चाहिए. बैठकर पानी पिने से प्यास जल्दी बुझ जाती है. जबकि खड़े होकर पानी पिने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की चाहे जितना भी पानी पीओ आपकी प्यास नही बुझती है.
5. शरीर में एसिड का स्तर बना रहेता है
जल्दी-जल्दी में और खड़े रहेकर पानी कभी भी नहीं पीना चाहिए. अगर आप खड़े होकर पानी पिते हो तो आपके शरीर में मोजूद एसिड का स्तर कभी भी कम नहीं होगा.
6. पेट की बीमारी
जेसे की हमने आगे ही बात की की खड़े होकर पानी पिने से प्यास बुझती नहीं है जिसके कारन आप और आप बार-बार पानी पिओगे जिसकी वजह से खाना देर से पचता है और कई बार तो पूरी तरह से डाइजेस्ट भी नहीं होता है.खड़े होकर पानी पिने से पानी की मात्रा शरीर में जरुरत से ज्यादा हो जाती है. जिसकी वजह से शरीर में मोजूद पाचन रस काम करना बंध कर देता है जिसकी वजह से पेट की अलग अलग समस्याए जैसे की अपच, गैस, अल्सर आदि होने लगती है.
पानी पिने का सही समय क्या है