1. शनि ग्रह सूर्य से काफी दूर है पर फिर भी इसको हम नंगी आँखों से देख सकते है पर अगर आपके पास टेलिस्कोप है तो इसको देखने का मज़ा ही कुछ अलग है क्योंकि यह बहुत ही सुन्दर ग्रह है.
2. शनि ग्रह का चंद्रमा यानि की उपग्रह टाइटन इसका सबसे बड़ा उपग्रह है जो बुध ग्रह से भी बड़ा है.
3. शनि ग्रह को लाल दानव भी कहा जाता है.
4. शनि ग्रह के पास करीब 62 उपग्रह है जो Jupiter(बृहस्पति ग्रह) के बाद सबसे ज्यादा है.
5. शनि ग्रह सूर्य से करीब 142 करोड़ 66 लाख 66 हजार 422 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.
6. शनि ग्रह के सतह का औसतन तापमान -139 के आसपास होता है. इसी लिए यहाँ पर भी जीवन असंभव है.
7. ताज्जुब की बात तो यह है की शनि ग्रह का व्यास हमारी पृथ्वी के व्यास से 9 गुना ज्यादा बड़ा है फिर भी इसका घनत्व हमारी पृथ्वी से 8 गुना कम है.
8. वैसे तो शनि ग्रह प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है पर फिर भी आधुनिक काल में शनि ग्रह को सबसे पहली बार गैलेलियो गैलिली द्वारा अपने खुद से निर्माण किए गए टेलिस्कोप की मदद से सन 1610 में खोजा गया था.
9. शनि ग्रह भी बृहस्पति ग्रह की तरह ही है. शनि ग्रह भी हाइड्रोजन और हीलियम से बना हुआ है. इसके अलावा Jupiter की तरह Saturn का केन्द्र भी चट्टानी है और यह भी गैस से बना हुआ है.
10. शनि ग्रह सूर्य के आसपास चक्कर लगाने में पृथ्वी का 29.5 साल लेता है वही अपनी धुरी पर चक्कर को पूरा करने में सिर्फ 10 घंटे 34 मिनट ही लेता है जो बृहस्पति के बाद सबसे कम है. यानी की शनि ग्रह का एक दिन हमारे 10 घंटे 34 मिनट जितना छोटा है.
11. शनि ग्रह पर हवा की रफ़्तार बहुत ही ज्यादा तेज है और कभी-कभी यह रफ़्तार 1800 किलोमीटर/घंटे तक भी पहुँच जाती है.
12. शनि के चंद्रमा टाइटन के वायुमंडल में नाईट्रोजन की मात्रा बहुत ही ज्यादा है और यहाँ पर मीथेन की बारिश होती है.
13. हमारे सौरमंडल में बृहस्पति, युरेनस और नेप्च्यून ग्रह के आसपास भी छल्ले यानि की वलय है पर शनि ग्रह की वलय सबसे ज्यादा और सबसे बड़े है. इसी वजह से यह ग्रह सबसे अनूठा ग्रह है.
14. अब तक शनि ग्रह पर 4 space यान भेजे जा चुके है जो इस तरह से है.