Atlantic Puffin in Hindi एक आकर्षक पक्षी है, जिसे अक्सर “समुद्री तोता” भी कहा जाता है, क्योंकि इसके रंग-बिरंगे चोंच की तुलना तोते से की जाती है. यह पक्षी ज्यादातर अटलांटिक महासागर के तट पर ही पाया जाता है. इसके आलावा यह पक्षी ग्रीनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और फ़ारोए आइलैंड पर पाया जाता है. इनकी अद्भुत जीवन शैली और व्यवहार ने दुनिया भर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
Atlantic Puffin अपनी उड़ान और तैरने की क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं, और इन्हें अपनी सामाजिक प्रवृत्ति के कारण भी पहचाना जाता है. तो चलिए जानते है अटलांटिक पफिन के बारे में जानकारी और तथ्यों के बारे में.
Amazing Facts about Atlantic Puffin in Hindi | अटलांटिक पफिन के बारे में रोचक तथ्य
1. Atlantic Puffin in Hindi समुद्र में बहोत ही आसानी से तैर सकते है. यह समुद्र के अंदर पाए जाने वाली छोटी मछलियों को अपना खोराक बनाते है, जैसे कि सैंड ईल्स, हेअरिंग, और कैपलिन.
2. इस समुद्री तोते की लम्बाई 28 सेमी के आसपास होती है.
3. अटलांटिक पफिन पानी के अन्दर 60 मीटर तक की गहेराई तक छलांग लगा सकते है. यह पक्षी 85 घंटे की स्पीड से उड़ सकते है.
4. अटलांटिक पफिन अपना ज्यादातर समय समुद्र में ही बिताते है.
5. Atlantic Puffin in Hindi पक्षी की ओसतन आयु 20 वर्ष से भी अधिक होती है.
6. अटलांटिक पुफ्फिन की चोंच का रंग पुरे साल दौरान बदलता रहेता है. शर्दियो के वक्त चोंच का रंग ग्रे कलर का हो जाता है तो वसंत ऋतू के वक्त नारंगी कलर का हो जाता है.
7. गर्मियों के मौसम में हजारो की संख्या में पफिन अटलांटिक महासागर के तट और द्वीप के क्षेत्र पर इक्कट्ठा होते है और अपने साथी के साथ प्रजनन करते है. ज्यादातर पफिन अपने पार्टनर को लाइफ टाइम के लिए बदलते नहीं है.
8. पफिन की चार प्रजातिया है जिन में से तिन प्रजातिया एक दुसरे से थोड़ी अलग-अलग है.
9. मादा पफिन एक साल में 1 ही अंडा देती है और नर और मादा दोनों मिलकर अपने चूजो की देखभाल करते है.
10. आज पूरी दुनिया में करीब 8 द्वीप एसे है जो पफिन द्वीप के नाम से जाने जाते है, इन द्वीपो का नाम पफिन द्वीप इस लिए रखा गया क्यूंकि एक समय में इन द्वीपो पर हजारो की संख्या में पफिन रहेते थे.
11. Atlantic Puffin in Hindi सर्दियों के लिए समुद्र में दूर-दूर तक प्रवास करते हैं.
12. इनके शरीर की रचना ऐसी होती है की यह ठन्डे पानी और ठंडा मौसम दोनों में आसानी से जीवित रह सकते है.
यह भी पढ़े:-
- 15 Interesting Facts about Hoopoe | हुदहुद पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य
- दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी | The most dangerous bird in the world
- दुनिया के 10 बेहद खुबसूरत पक्षी जिनको देखकर आप खुश हो जाओगे