चलिए तो शुरू करते है आज का आर्टिकल North Star in Hindi
ध्रुव तारे के बारे में पूरी जानकारी | Facts about North Star in Hindi
पृथ्वी के उत्तर में है ध्रुव तारा
ध्रुव तारे के बारे में जानने से पहले हम जानते है पृथ्वी के ध्रुव यानि की Pole के बारे में. हमारी पृथ्वी के उपरी हिस्से को उत्तरी ध्रुव और निचे के हिस्से को दखिनी ध्रुव कहेते है. इसी उत्तरी ध्रुव के अंतरीक्ष में है ध्रुव तारा. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव से 434 प्रकाशवर्ष की दुरी पर Ursa Minor तारामंडल यानि की ध्रुवमत्स्य नक्षत्र मोजूद है. और इसी नक्षत्र में एक बहोत ही चमकीला तारा है जिसको हम Pole star, North Star या ध्रुव तारा कहेते है.
क्या ध्रुव तारा हमेशा उत्तर में ही रहेगा?
ध्रुव तारा सूर्य से भी 2200 गुना ज्यादा चमकदार और एक Red Giant तारा है. यह तारा ज्यादा दुरी की वजह से छोटा दीखता है पर वास्तव में यह सूर्य से भी 30 गुना बड़ा है. फ़िलहाल ध्रुव तारा हमारी पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव में ही मोजूद है लेकिन उत्तरी धुर्व की पूरी सीधी रेखा में नहीं है. यह तारा सन 2105 तक पृथ्वी के उत्तर ध्रुव में पूरी तरह से सीधी रेखा में आजाएगा.
इसके बाद फिर से ध्रुव तारा उत्तरी ध्रुव की सीधी रेखा से खिसने लगेगा और वापस 26000 साल बाद सीधी रेखा में आ जाएगा. दरसल यह पृथ्वी की Rotation पद्धति की वजह से थोडा बहोत अपने स्थान से खिसकता रहेता है. हलाकि धुर्व तारा कभी भी उत्तरी ध्रुव को छोड़कर नहीं जाता है और भविष्य में ही एसा होने की सम्भावना बहोत ही कम है.
Facts about North Star in Hindi