Interesting Facts about Atlantic Puffin in Hindi – अटलांटिक पफिन के बारे में जानकारी और तथ्य

Amazing Facts about Atlantic Puffin in Hindi – अटलांटिक पुफ्फिन के बारे में रोचक तथ्य

ये पक्षी इतना क्यूट है की किसी खिलोने की तरह दीखता है. इसके हाव-भाव और आकार के कारन इसको समुद्री तोता भी कहा जाता है. यह पक्षी ज्यादातर अटलांटिक महासागर के तट पर ही पाया जाता है. इसके आलावा यह पक्षी ग्रीनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और फ़ारोए आइलैंड पर पाया जाता है.

तो चलिए जानते है अटलांटिक पफिन के बारे में जानकारी और तथ्यों के बारे में.

Amazing Facts about Atlantic Puffin in Hindi,अटलांटिक पुफ्फिन के बारे में रोचक तथ्य,अटलांटिक पफिन के बारे में जानकारी और तथ्य,Interesting Facts about Atlantic Puffin in Hind

1. अटलांटिक पफिन समुद्र में बहोत ही आसानी से तैर सकते है. यह समुद्र के अंदर पाए जाने वाली छोटी मछलियों को अपना खोराक बनाते है.

2. इस समुद्री तोते की लम्बाई 28 सेमी के आसपास होती है.

3. अटलांटिक पफिन पानी के अन्दर 60 मीटर तक की गहेराई तक छलांग लगा सकते है. यह पक्षी 85 घंटे की स्पीड से उड़ सकते है.

4. अटलांटिक पफिन अपना ज्यादातर समय समुद्र में ही बिताते है.

5. अटलांटिक पफिन पक्षी की ओसतन आयु 20 वर्ष से भी अधिक होती है.

6. अटलांटिक पुफ्फिन की चोंच का रंग पुरे साल दौरान बदलता रहेता है. शर्दियो के वक्त चोंच का रंग ग्रे कलर का हो जाता है तो वसंत ऋतू के वक्त नारंगी कलर का हो जाता है.

7. गर्मियों के मौसम में हजारो की संख्या में पफिन अटलांटिक महासागर के तट और द्वीप के क्षेत्र पर इक्कट्ठा होते है और अपने साथी के साथ प्रजनन करते है. ज्यादातर पफिन अपने पार्टनर को लाइफ टाइम के लिए बदलते नहीं है.

8. पफिन की चार प्रजातिया है जिन में से तिन प्रजातिया एक दुसरे से थोड़ी अलग-अलग है.

9. मादा पफिन एक साल में 1 ही अंडा देती है और नर और मादा दोनों मिलकर अपने चूजो की देखभाल करते है.

10. आज पूरी दुनिया में करीब 8 द्वीप एसे है जो पफिन द्वीप के नाम से जाने जाते है, इन द्वीपो का नाम पफिन द्वीप इस लिए रखा गया क्यूंकि एक समय में इन द्वीपो पर हजारो की संख्या में पफिन रहेते थे.

यह भी पढ़े:-

  1. 15 Interesting Facts about Hoopoe | हुदहुद पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य
  2. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी | The most dangerous bird in the world
  3. दुनिया के 10 बेहद खुबसूरत पक्षी जिनको देखकर आप खुश हो जाओगे
  4. दुनिया के कुछ विलुप्त पक्षी | Extinct Birds Facts in Hindi
  5. जिराफ की गर्दन लंबी क्यू होती है? | जिराफ के बारे में रोचक जानकारी
  6. मच्छरों से जुडी 20 अनोखी रोचक बाते | Amazing facts about Mosquitoes in Hindi
  7. सारस पक्षी के बारे में चोंकाने वाले रोचक तथ्य | Facts about Sarus Crane in Hindi 
  8. हॉर्नबिल (धनेश पक्षी) पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Hornbill in Hindi
  9. खरमोर पक्षी के बारे में जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *