इन दिनों पूरी दुनिया में फोटोग्राफी का ट्रेंड बहोत ही ज्यादा बढ़ गया हे. जब भी हम कई घुमने जाते हे तो हमारे साथ डिजिटल कैमरा जरुर साथ रहेता हे. वेसे तो इसका इस्तमाल कई दिनों से करते आये हे लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक इंटरव्यू में कैमरा पर दिए गए बयान के कारन एक बार फिर से डिजिटल कैमरा चर्चा में आ गया हे. सभी लोगो इसके बारे में जानना भी चाहते हे की आखिर सबसे पहेले डिजिटल कैमरा कब बना था?, डिजिटल कैमरा कितने प्रकार के होते हे?, भारत में सबसे पहेला डिजिटल कैमरा कब आया था? सबसे पहेले किसने इस्तमाल किया था? पहेला ईमेल किसने किया था? सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.
चलिए जानते हे जानिए कब हुआ था when was digital camera invented | जानिए कब हुआ था ईमेल और डिजिटल कैमरा का आविष्कार ? – डिजिटल कैमरा की पूरी जानकारी ?आर्टिकल में चर्चा होने वाले मुद्दों के बारे में.
डिजिटल कैमरा क्या हे (What is Digital Camera in Hindi)?
डिजिटल कैमरा किसने बनाया और सबसे पहेले इस्तमाल किसने किया?
भारत में डिजिटल कैमरा कब आया?
डिजिटल कैमरा कितने प्रकार के होते हे?
ईमेल की शुरआत कब हुई थी?
निष्कर्ष
चलिए जानते हे विस्तार से ऊपर दिया गए सभी मुद्दों के बारे में.
डिजिटल कैमरा क्या हे(What is Digital Camera in Hindi)?
कैमरा एक प्रकार का Electronic Device होता हे जो किसी भी द्रश्य की तस्वीर लेकर मेमरी कार्ड में स्टोर करके रखता हे. यह कैमरा की Technology बहोत पुरानि हे लेकिन समय के साथ साथ कैमरा का Digital Camera में रूपांतर हो गया.
कैमरा शब्द एक लेटिन शब्द हे जिसका अर्थ होता हे “Dark Chamber”.पहेले ज़माने में कैमरा का इस्तमाल सिर्फ फोटो किंचने में ही हो पता था लेकिन Digital Camera एक एसा कैमरा हे जो Imageऔर Videoदोनों को डिजिटल फोर्मेट में Capture करता हे.
when was digital camera invented – डिजिटल कैमरा किसने बनाया औरसबसे पहेले इस्तमाल किसने किया ?
पहेला डिजिटल कैमरासन 1975में स्टीवन सॅसन(Steven Sasson) लौंच किया था.
और उन्हों ने ही सबसे पहले इसका इस्तमाल किया था. इस वक्ता डिजिटल कैमरा ने पहेली फोटो खींचने के लिए 23 सेकंडका समय लिया था.
डिजिटल कैमरा कितने प्रकार के होते हे?
डिजिटल कैमरा 6 प्रकार के होते हे.
1.Compact Digital Camera
यह कैमरा आकर में छोटे होते हे जिससे इसको कही भी ले जा सकते हे.
2.Bridge Digital Camera
यह कैमरा हाई लेवल के होते हे जिनकी बनावट DSLRकैमरा जेसी होती हे. इस कैमरा का आकार बड़ा होता हे लेकिन इमेज सेंसर छोटा होता हे साथ ही इसमें ज़ूम करने की क्षमता ज्यादा होती हे.
3.DSLR Camera(डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कैमरा)
यह भी एक तरह का High Levelकैमरा होता हे. यह फोटो और विडियो को डिजिटल फॉर्मेट में Capture करता हे. इसमें इस्तमाल होने वाला लेंस बहोत ही Advance होता हे.
4.Intercambiable Camera(अंतरपरिवार्तनिय कैमरा)
यह कैमरा सन 2008 में सामने आया था. यह DSLR की तुलना में सरल और बेहतरीन होता हे.
इस तरह के कैमरा का इस्तमाल चीजो की दुरी तय करने के लिया होता हे जो पहेले फिल्मो में उपयोग होता था.
6.Line Scan Camera
इस कैमरा में मेट्रिक्स की बजाय पिक्सेल सेंसर का इस्तमाल होता हे. यह कैमरा किसी भी लाइन को स्केन करने के लिए इस्तमाल किया जाता हे. इस कैमरा को कम्पूटर से एक्सेस किया जाता हे.
भारत में डिजिटल कैमरा कब आया?
भले इस सन 1975 में डिजिटल कैमरा दुनिया के सामने आया लेकिन फिर इसके अन्दर बहोत सारे बदलाव हुए और इसके करीब 15 साल बाद यानि की सन 1990 में भारत में सबसे पहेले डिजिटल कैमरा का अविष्कार हुआ था.
ईमेल की शुरआत कब हुई थी?
ईमेल की शुरआत कब हुई थी यह जानने से पहेले यह जानते हे की सबसे पहेले इन्टरनेट कब लौंच हुआ था. सबसे पहले इन्टरनेट का अविष्कारसन 1969में डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स द्वारा किया गया था और इसके बाद सन 1979 में ब्रिटिश डाकघर द्वारा पहेला इन्टरनेट नेटवर्क बनाया गया. फिर सन 1980 में बिल गेट्स का आईबीएमके कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ और इसके बाद सन 1984 में पूरी तरह से एक आधुनिक कम्पूटर बना
वेसे तो इन्टरनेट की शुरआतसन 1969 में हुई थी जबकि भारत में पहेली बार इन्टरनेट 14 अगस्त 1995 में सामने आया था. जबकि दुनिया का सबसे पहेला ईमेल सन 1972 में रे टोमलिंसन ने भेजा. लेकिन Official रूप से सबसे पहेला ईमेल अमेरिका ने भारत को सन 1990में किया था.
निष्कर्ष
हमने देखा की डिजिटल कैमरा क्या हे और कितने प्रकार हे. इस आर्टिकल से एक बात तो पता चल गई होगी के भारत में डिजिटल कैमरासन 1990 के बाद ही आया हे और इन्टरनेट की शुरआत भारत में सन 1995 में हुई थी और जेसे की हम सभी जानते हे की कोई भी ईमेल Sendया Received करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ती हे और भारत में इन्टरनेट सन 1995 में आया था इसका मतलब यह हुआ की भारत में पहेला ईमेल सन 1995 के बाद ही किया गया होगा.
उम्मीद हे आपको कब हुआ था ईमेल और डिजिटल कैमरा का अविष्कार – when was digital camera invented आर्टिकल पसन्द आया होगा. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.